18.3 C
Lucknow
Thursday, February 13, 2025

रणवीर इलाहाबादिया को राजपाल यादव ने जमकर लगाई फटकार, बोले ये बात

मुंबई। मौजूदा समय में यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया (Ranveer Allahbadia) और समय रैना (Samay Raina) का नाम विवादों में घिरा हुआ है। बीते दिनों यूट्यूब शो इंडियाज गॉट लेटेंट (India’s Got Latent) के एक एपिसोड में पेरेंट्स इंटीमेसी को लेकर रणवीर ने कुछ अश्लील टिप्पणी की, जिसकी वजह से उनकी मुश्किलें बढ़ गई हैं और पुलिस एफआईआर भी हो गई है।

यह भी पढ़ें-अश्लील टिप्पणी विवाद पर एक्शन, Ranveer Allahabadia के घर पहुंची मुंबई पुलिस

तमाम फिल्मी हस्तियों ने इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है। अब एक्टर राजपाल यादव (Rajpal Yadav) ने इस कंट्रोवर्सी पर रिएक्ट किया है और दोनों की यूट्यूबर की कड़ी आलोचना की है। अश्लील कमेंट विवाद को लेकर रणवीर इलाहाबादिया (Ranveer Allahbadia) को काफी आलोचना झेलनी पड़ी रही है। अब राजपाल यादवन ने उनकी क्लास लगाई है।

राजपाल ने पूरे मामले को लेकर कहा है- ‘इस तरह के वीडियो देखना बेहद शर्मनाक है। हमारा देश संस्कृति का देश है और इस तरह का जब भी कोई वीडियो देखता हूं तो काफी शर्म आती है। सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए आज कल के युवा किस तरह के शॉर्टकट अपना रहे हैं, मुझे समझ ही नहीं आता। कला को खिलौना न बनाएं, वरना लोग इससे नफरत करने लगें।’

इस तरह से राजपाल यादव यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया (Ranveer Allahbadia) और समय रैना इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद को लेकर अपनी राय रखी है। बता दें कि राजपाल से पहले अभिनेता मुकेश खन्ना, मनोज बाजपेयी, गायक बी प्राक और निर्देशक इम्तियाज अली जैसे कई सेलेब्स इस कंट्रोवर्सी पर अपना रिएक्शन दे चुके हैं। मालूम हो कि इस कंट्रोवर्सी को लेकर समय रैना, अपूर्वा मखीजा और रणवीर इलाहाबादिया (Ranveer Allahbadia) के खिलाफ देश के अलग-अलग राज्यों में पुलिस में शिकायत दर्ज की गई हैं।

Tag: #nextindiatimes #RanveerAllahbadia #RajpalYadav

RELATED ARTICLE

close button