28 C
Lucknow
Wednesday, February 12, 2025

दर्शकों को नहीं पसंद आई जुनैद-खुशी की कॉमेडी, ‘लवयापा’ का बुरा हाल

Print Friendly, PDF & Email

मुंबई। बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) और बोनी कपूर-दिवंगत श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर (Khushi Kapoor) की फिल्म ‘लवयापा’ (Loveyapa) शुक्रवार 7 फरवरी को रिलीज हो चुकी है। यह खुशी और जुनैद की सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली पहली फिल्म है। दोनों इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे थे।

यह भी पढ़ें-‘छावा’ ने पहले दिन की धुआंधार कमाई, रिलीज से पहले बॉक्स ऑफिस पर छाई

फिल्म ‘लवयापा’ (Loveyapa) का बाक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करते नहीं दिख रही है। फिल्म की कमाई के पांचवें दिन के आंकड़े भी सामने आ गए हैं। बॉक्स ऑफिस ट्रैकर Sacnilk के मुताबिक ‘लवयापा’ (Loveyapa) ने अपनी रिलीज के पांचवें दिन यानी पहले मंगलवार को 50 लाख रुपये का कारोबार किया। वही ‘लवयापा’ ने पहले दिन 1.15 करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की। दूसरे दिन फिल्म ने 1.65 करोड़ कमाए।

तीसरे दिन फिल्म ने 1.75 करोड़ रुपये और चौथे दिन 55 लाख रुपये कमाए। जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 5.60 करोड़ रुपये हो गया है। अद्वैत चंदन की निर्देशित फिल्म ‘लवयापा’ 2022 की तमिल फिल्म ‘लव टुडे’ की रीमेक है। ‘लवयापा’ (Loveyapa) वैलेंटाइन वीक के दौरान रिलीज़ किया गया था। हालांकि इस फिल्म को दर्शकों से ज्यादा प्यार नहीं मिला है। कई स्थानों पर सिनेमाघर बंद देखे गए।

इस फिल्म को लेकर ज्यादा क्रेज नहीं था क्योंकि ट्रेलर और गानों को खास प्रतिक्रिया नहीं मिली थी, लेकिन चूंकि फिल्म में आमिर खान के बेटे और श्रीदेवी की बेटी हैं, इसलिए इस पर काफी चर्चा हुई है। लवयापा (Loveyapa) की स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें जुनैद खान और खुशी कपूर के अलावा ग्रुशा कपूर, युक्तम खोसला, तनविका परलीकर, कीकू शारदा, देवीशी मदान, आदित्य कुलश्रेष्ठ, निखिल मेहता, जेसन थाम, यूनुस खान और कुंज आनंद ने अहम भूमिका निभाई है।

Tag: #nextindiatimes #Loveyapa #KhushiKapoor

RELATED ARTICLE

close button