एटा। एटा उत्तर प्रदेश के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में चल रहे एटा महोत्सव (Etah Mahotsav) में पंजाबी सिंगर जस्सी गिल (Jassi Gill) और बबल राय के प्रोग्राम में प्रशासन से बड़ी चूक का मामला सामने आया है। बीती रात पंजाबी सिंगर जस्सी गिल के Etah Mahotsav कार्यक्रम में एक व्यक्ति रिवाल्वर के साथ वीआईपी की गैलरी से मीडिया गैलरी तक पहुंच गया, जहां उसके हाथ में रिवाल्वर (revolver) देखकर हड़कंप मच गया।
यह भी पढ़ें-एटा महोत्सव में ऐतिहासिक “ऑल इंडिया मुशायरा” नाइट का आयोजन
घटना कोतवाली नगर क्षेत्र के सैनिक पड़ाव मैदान स्थित एटा महोत्सव (Etah Mahotsav) की है, जहां महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर राजेश कुमार सिंह ने बताया कि बीती रात शीतलपुर निवासी राजेश कुमार अपने परिवार की महिलाओं और बेटियों के साथ Etah Mahotsav में हरियाणवी सिंगर जस्सी गिल के कार्यक्रम में आया था।
वीआईपी पास होने के कारण वह अग्रिम पंक्ति में बैठने पहुंचा लेकिन सीट न होने के कारण मीडिया गैलरी में जा बैठा। इसी दौरान उसकी पजामे में लगी लाइसेंसी रिवाल्वर अचानक गिर गई। जैसे ही उसने उसे उठाया, वहां मौजूद लोगों ने शोर मचा दिया कि एक व्यक्ति हथियार हाथ में लेकर बैठा है।

जांच के दौरान उसके पास से किसान यूनियन और मीडिया का पहचान पत्र भी मिला। पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि कुछ दिन पहले उसके पुत्र की मृत्यु हो गई थी, जिससे उसे अपनी सुरक्षा का खतरा महसूस होता है। इसी कारण वह लाइसेंसी रिवाल्वर लेकर आया था। पुलिस ने जांच के बाद कोई संदिग्ध गतिविधि न मिलने पर उसे सख्त चेतावनी देकर छोड़ दिया।
(रिपोर्ट- हर्ष द्विवेदी, एटा)
Tag: #nextindiatimes #EtahMahotsav #revolver