28.8 C
Lucknow
Tuesday, February 11, 2025

प्रयागराज में खुल गया 3 दिनों से लगा जाम, टूटी सप्लाई चेन

Print Friendly, PDF & Email

प्रयागराज। 12 फरवरी को माघी पूर्णिमा (Maghi Purnima) स्‍नान को लेकर प्रयागराज महाकुंभ (Prayagraj) में एक बार फिर से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी है। ट्रैफिक जाम की वजह से पूरे प्रयागराज शहर की बुरी हालत हो रखी है। इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने अधिकारियों के साथ महाकुंभ की व्यवस्थाओं की समीक्षा कर जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें-महाकुंभ में ‘महाजाम’; भीड़ से बिगड़े हालात, संगम स्टेशन 14 फरवरी तक बंद

सीएम योगी (CM Yogi) ने कहा कि श्रद्धालुओं की संख्या के मद्देनजर प्रयागराज (Prayagraj) में बेहतर ट्रैफिक और क्राउड मैनेजमेंट प्लान लागू किया जाए। साथ ही सख्त हिदायत देते हुए कहा कि कहीं भी ट्रैफिक जाम की स्थिति नहीं बननी चाहिए। सड़क पर गाड़ियां ना खड़ी हों और आवागमन लगातार बना रहना चाहिए। इस बीच प्रयागराज शहर (Prayagraj) में बीते तीन दिनों से लगा ट्रैफिक जाम सोमवार दोपहर खुल गया। प्रशासन के अधिकारियों ने वीडियो बनाकर इसकी जानकारी दी है।

भीड़ की वजह से शहर में जगह-जगह डायवर्जन है और चार पहिया वाहनों को बॉर्डर पर ही रोक दिया जा रहा है। थोक या फुटकर दुकानदारों को इन बॉर्डर से ही सामान खुद मंगाना पड़ रहा है। डाला भरकर सामान भी नहीं आ पा रहा। ऐसे में अपने साधनों से थोड़ा-थोड़ा सामान ही मंगा पा रहे हैं।

वहीं डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि प्रयागराज (Prayagraj) का बुनियादी ढांचा अपनी अधिकतम क्षमता से आगे बढ़कर काम कर रहा है। ऐसे में ट्रैफिक में देरी स्वाभाविक है। ये किसी प्रशासनिक असफलता का नहीं, बल्कि तीर्थयात्रियों की असाधारण संख्या का परिणाम है। इसके बावजूद यूपी पुलिस के हर सिपाही से लेकर वरिष्ठ अधिकारियों तक सभी दिन-रात अथक परिश्रम कर रहे हैं। वे श्रद्धालुओं को मार्गदर्शन दे रहे हैं, सुरक्षा सुनिश्चित कर रहे हैं और शहर को सुव्यवस्थित बनाए रखने में अपनी पूरी शक्ति झोंक रहे हैं।

Tag: #nextindiatimes #Prayagraj #Mahakumbh2025

RELATED ARTICLE

close button