29.1 C
Lucknow
Thursday, August 21, 2025

अयोध्या में रामभक्तों की उमड़ी भीड़, प्रबंधन में छूट रहा पसीना; व्‍यवस्‍थाएं ठप

अयोध्या। तीर्थराज प्रयाग की धरा पर जहां महाकुंभ (Maha Kumbh) का आयोजन हो रहा तो श्रीरामजन्मभूमि पर रामभक्तों का कुंभ लग रहा है। देश के विभिन्न राज्यों से प्रयागराज (Ayodhya) पहुंच रहे श्रद्धालु रामलला के दर्शन की इच्छा लिए रामनगरी भी चले आ रहे हैं। इसके अलावा अयोध्या (Ayodhya) के प्रवेश द्वार से ही चार पहिया वाहनों (vehicles) की आवाजाही पर प्रतिबंध है, सिर्फ पासधारक श्रद्धालुओं के ही वाहन जा पा रहे हैं।

यह भी पढ़ें-महाकुंभ में ‘महाजाम’; भीड़ से बिगड़े हालात, संगम स्टेशन 14 फरवरी तक बंद

बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के निरंतर आगमन से जहां पहले से की गईं सारी व्यवस्थाएं छिन्न-भिन्न हो जा रही हैं तो विभिन्न प्रतिबंधों के कारण स्थानीय लोगों काे भी परेशान होना पड़ रहा है। गत पखवारे भर से राम मंदिर में प्रतिदिन ढाई से तीन लाख लोग रामलला (Ramlala) का दर्शन कर रहे हैं। रविवार को फिर इतनी भीड़ हो गई कि श्रद्धालुओं को हाईवे पर रोक-रोक कर छोड़ना पड़ा।

महाकुंभ के कारण अयोध्या (Ayodhya) में भी प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं। गणतंत्र दिवस के दिन से ही भीड़ कम नहीं हो रही है। बीते शनिवार को तो श्रद्धालुओं की संख्या इतनी हो गई कि राम मंदिर को मध्य रात्रि 12 बजे तक खोलना पड़ा। इधर, कुछ दिनों से मंदिर दस बजे बंद किया जा रहा था। इन दिनों प्रतिदिन लगभग 17 घंटे दर्शन चल रहा है।

वहीं अयोध्या (Ayodhya) पहुंचने वाले प्रत्येक श्रद्धालु की आस्था के केंद्र में रामलला व बजरंग बली होने के कारण सर्वाधिक भीड़ राम मंदिर व हनुमानगढ़ी में हो रही है। राम मंदिर में प्रवेश व निकासी मार्ग को अलग-अलग करके श्रद्धालुओं की भीड़ को कुछ नियंत्रित जरूर किया जा रहा है लेकिन पूरे रामपथ पर तीन किमी. तक लोग पैदल ही आ-जा पा रहे हैं।

Tag: #nextindiatimes #Ayodhya #Mahakumbh

RELATED ARTICLE

close button