28.8 C
Lucknow
Tuesday, February 11, 2025

महाकुंभ में ‘महाजाम’; भीड़ से बिगड़े हालात, संगम स्टेशन 14 फरवरी तक बंद

Print Friendly, PDF & Email

प्रयागराज। महाकुंभ (Mahakumbh) के चलते प्रयागराज (Prayagraj) में यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। जाम का असर सिर्फ शहर तक ही सीमित नहीं रहा बल्कि वाराणसी, अयोध्या, प्रतापगढ़, मिर्जापुर, कौशांबी, चित्रकूट, जौनपुर और रीवा तक की सड़कों पर वाहनों (vehicles) की लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं।

यह भी पढ़ें-राष्ट्रपति ने संगम में लगाई डुबकी, भगवान सूर्य को दिया अर्घ्य

भारी भीड़ के चलते प्रयागराज (Prayagraj) संगम रेलवे स्टेशन बंद कर दिया गया जबकि श्रद्धालु पैदल ही संगम की ओर जाने को मजबूर हैं। भीड़ से बिगड़े हालात देखकर संगम स्टेशन 14 फरवरी तक बंद कर दिया गया है। रविवार दोपहर तस्वीर यह हो गई थी कि संगम स्टेशन पर बढ़ती भीड़ देख कंट्रोल रूम में गुहार लगाई गई। कहा गया कि स्टेशन से यात्री बाहर नहीं निकल जा रहे हैं…स्टेशन बंद करना पड़ेगा, बहुत अधिक भीड़ आ रही है।

माघ माह की द्वादशी तिथि पर पर चंद्रमा के मिथुन राशि में होने के शुभ संयोग में रविवार को (Mahakumbh) संगम तट पर अपार भीड़ जुटी। भोर से लेकर रात तक स्नानार्थियों का तांता लगा रहा। दिन भर लगभग एक करोड़ 57 लाख श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई। अब तक कुल 43.57 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं।

शनिवार को वीकेंड पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ संगम पर उमड़ी थी। भीड़ के कारण पीपा पुलों को बंद करना पड़ा था। रविवार को भी कुछ ऐसी ही भीड़ रही। शनिवार को 1.22 करोड़ लोगों ने तो रविवार को यह संख्या 1.57 करोड़ पहुंच गई। भोर में तीन बजे स्नान शुरू हुआ तो निरंतर क्रम जारी रहा। रात में आठ बजे तक स्नान चला। महाकुंभ (Mahakumbh) के प्रमुख मार्गों पर रेला उमड़ा था। दिन में तो सभी मार्ग पैक हो गए थे।

Tag: #nextindiatimes #Mahakumbh #Prayagraj

RELATED ARTICLE

close button