17.7 C
Lucknow
Saturday, February 8, 2025

नीट यूजी एग्जाम डेट घोषित, 4 मई को होगी परीक्षा; रजिस्ट्रेशन शुरू

Print Friendly, PDF & Email

नई दिल्ली। नीट यूजी परीक्षा (NEET UG exam) और रजिस्ट्रेशन की तारीख सामने आ गई। परीक्षा 04 मई, 2025 को आयोजित की जाएगी। वहीं रजिस्ट्रेशन (registration) की आखिरी तारीख 7 मार्च है। इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के इच्छुक कैंडिडेट्स (Candidates) को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। साथ ही इसका प्रिंटआउट लेकर रख सकते हैं।

यह भी पढ़ें-NEET पेपर लीक मामले पर राघव चड्ढा ने मोदी सरकार को घेरा, कही ये बात…

नीट यूजी परीक्षा परीक्षा (NEET UG exam) की अवधि 180 मिनट की होगी। एग्जाम दोपहर 2 से 5 बजे तक आयोजित किया जाएगा। NTA की ओर से एग्जाम से जुड़ी हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है, जिस पर संपर्क करके कैंडिडेट्स डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही एजुकेशन क्वालिफिकेशन और एज लिमिट सहित अन्य डिटेल्स चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

नीट यूजी परीक्षा (NEET UG exam) के लिए आवेदन करने वाले जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 1700 रुपये देने होंगे। वहीं ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 1600 रुपये देना होगा। इसके अलावा एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/थर्ड जेंडर कैंडिडेट्स के लिए यह फीस 1000 रुपये तय की गई है। नीट यूजी परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को सबसे पहले आधिकारिक NEET UG 2025 वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाना होगा।

नीट यूजी परीक्षा (NEET UG exam) का आयोजन ऑफलाइन मोड में किया जाएगा। परीक्षा पैटर्न के संबंध में हाल ही में NTA की ओर से एक नोटिस जारी किया गया था। इस सूचना में कहा गया था कि परीक्षा पेन-पेपर मोड में ही आयोजित की जाएगी। बता दें कि पिछले साल नीट यूजी परीक्षा में मिली अनियमितताओं के चलते यह संभावना जताई जा रही थी कि पैटर्न में बदलाव हो सकता है।

Tag: #nextindiatimes #NEETUGexam #NTA

RELATED ARTICLE

close button