24.8 C
Lucknow
Friday, March 14, 2025

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी, अब तक इतने प्रतिशत हुआ मतदान

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज सुबह 7 बजे से वोटिंग (voting) जारी है। वोटिंग शाम 6 बजे तक चलेगी। दिल्ली की 70 सीटों पर कुल 13,766 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं। दिल्ली में तमाम पोलिंग बूथों के बाहर वोटर्स की कतारें देखने को मिल रही हैं। इस चुनाव के लिए BJP, कांग्रेस (Congress) और आम आदमी पार्टी के दिग्गजों ने पूरी ताकत झोंक दी है।

यह भी पढ़ें-‘वोटिंग से पहले झाड़ू के तिनके बिखरे…’, PM मोदी का केजरीवाल पर हमला

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए मतदान किया। जंगपुरा से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी व पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने नई दिल्ली में अपनी पत्नी संग वोट (voting) किया। उधर दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर के सलवान स्कूल के बाहर कांग्रेस के बूथ पर सन्नाटा छाया हुआ है। कुर्सियों पर कार्यकर्ता भी नहीं दिख रहे हैं।

कांग्रेस नेता अजय माकन ने दिल्ली चुनाव के लिए मतदान किया। दिल्ली की मुख्यमंत्री और कालकाजी विधानसभा सीट से AAP उम्मीदवार आतिशी ने विधानसभा चुनाव के लिए वोट (voting) डाला। दिल्ली में सुबह नौ बजे तक 8.10 फीसदी मतदान हुआ है। इसमें अब तक अधिक 10 प्रतिशत मतदान उत्तर पूर्वी दिल्ली इलाके में हुआ है, ये वही इलाका है जहां 2020 में दंगा हुआ था। दिल्ली के अन्य इलाकों की अपेक्षाकृत यहां अधिक मुस्लिम आबादी है।

अरविंद केजरीवाल ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट करके लिखा कि प्यारे दिल्लीवासियों, आज वोट (voting) का दिन है। आपका वोट सिर्फ एक बटन नहीं, ये आपके बच्चों के उज्जवल भविष्य की नींव है। अच्छे स्कूल, बेहतरीन अस्पताल और हर परिवार को सम्मानजनक जीवन देने का अवसर है। आज हमें झूठ, नफरत और डर की राजनीति को हराकर सच्चाई, विकास और ईमानदारी को जिताना है। खुद भी वोट करें और अपने परिवार, दोस्तों, पड़ोसियों को भी प्रेरित करें।

Tag: #nextindiatimes #BJP #DelhiElection #voting

RELATED ARTICLE

close button