स्पोर्ट्स डेस्क। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy) में भारत और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच होने वाले मुकाबले के लिए 3 फरवरी से टिकट बिक्री शुरू हुई थी। टिकट सेल के लिए विंडो ओपन होते ही कुछ ही मिनट में सारे टिकट सोल्ड आउट हो गए। भारत (India) और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का यह मुकाबला दुबई इंटरेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 23 फरवरी को खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें-Champions Trophy 2025: न्यूजीलैंड ने किया टीम का ऐलान, इस खिलाड़ी की वापसी
साल 2017 के बाद पहली बार ICC के इस टूर्नामेंट Champions Trophy का आयोजन किया जा रहा है, जिसकी मेजबानी पाकिस्तान (Pakistan) के पास है लेकिन इसे हाइब्रिड मॉडल में खेला जा रहा है। भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले इस मुकाबले के लिए टिकट की बिक्री सोमवार शाम 5 बजकर 30 मिनट पर शुरू हुई थी, लेकिन देखते ही टिकट सोल्ड आउट होने लगे। टिकट की सबसे कम कीमत 125 दिरहम यानी भारतीय करेंसी में 2964 रुपए की थी।
वहीं प्रीमियम लॉन्ज की कीमत 5000 दिरहम जो कि भारतीय करेंसी में 1 लाख 18 हजार रुपए की मिल रह रही थी। भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले इस Champions Trophy घमासान को देखने के लिए कई फैंस को मायूस होने पड़ा है। बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम टूर्नामेंट की डिफेंडिंग चैंपियन है।
साल 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में भारत को फाइनल में पाकिस्तान ने हराकर खिताबी जीत हासिल की थी। ऐसे में अब टीम इंडिया के पास मौका है कि वह अपना बदला पूरा करें। इस टूर्नामेंट में कुल टीमें हिस्सा ले रही है जिसे दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड की टीम शामिल है। वहीं ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड और अफगानिस्तान की टीम है।
Tag: #nextindiatimes #ChampionsTrophy #INDvsPAK