22.5 C
Lucknow
Wednesday, February 5, 2025

अखि‍लेश ने लोकसभा में उठाया महाकुंभ हादसे का मुद्दा, की इस्‍तीफे की पेशकश

Print Friendly, PDF & Email

नई द‍िल्ली। समाजवादी पार्टी के अध्‍यक्ष अखि‍लेश यादव (Akhilesh Yadav) ने मंगलवार को लोकसभा में महाकुंभ (Maha Kumbh) में हुई भगदड़ और उसमें मारे गए लोगों के आंकड़े जारी करने को लेकर BJP सरकार पर जमकर न‍िशाना साधा। इस दौरान उन्‍होंने कहा क‍ि न्‍यूज चैनल से मुझे पता चला क‍ि महाकुंभ में 100 करोड़ लोगों के आने का इंतजाम क‍िया गया था।

यह भी पढ़ें-बेटे के साथ महाकुंभ पहुंचे अखिलेश यादव, संगम में लगाई डुबकी

अखि‍लेश (Akhilesh Yadav) ने पूछा, तो यह हादसा कैसे हो गया? उन्‍होंने लोकसभा अध्‍यक्ष ओम ब‍िरला से कहा क‍ि अगर यह बात गलत है तो मैं र‍िजाइन आपको देना चाहता हूं।अखिलेश यादव ने कहा, “सरकार लगातार बजट के आंकड़े दे रही है। आंकड़े देने से पहले महाकुंभ (Maha Kumbh) में मरने वालों के आंकड़े भी दे… मैं मांग करता हूं कि महाकुंभ की व्यवस्थाओं के बारे में स्पष्टीकरण देने के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाई जाए।”

अखि‍लेश (Akhilesh Yadav) ने कहा क‍ि महाकुंभ (Maha Kumbh) आपदा प्रबंधन और खोया-पाया केंद्र की जिम्मेदारी सेना को दी जाए। महाकुंभ हादसे में हुई मौतों, घायलों के इलाज, दवाइयों, डॉक्टरों, भोजन, पानी, परिवहन की उपलब्धता के आंकड़े संसद में पेश किए जाएं।” सपा प्रमुख ने कहा क‍ि महाकुंभ (Maha Kumbh) त्रासदी के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त दंडात्मक कार्रवाई हो और सच्चाई छिपाने वालों को सजा मिले। हम डबल इंजन सरकार से पूछते हैं कि अगर कोई दोष नहीं था तो आंकड़े क्यों दबाए गए, छिपाए गए और मिटाए गए?

अखिलेश ने कहा, “जब पता चला कि कुछ लोगों की जान चली गई है, उनके शव मोर्चरी और अस्पताल में पड़े हैं, तब सरकार ने अपने सरकारी हेलीकॉप्टर में फूल भरकर उन पर पुष्प वर्षा की। यह कैसी सनातनी परंपरा है? भगवान जाने कितने चप्पल, कपड़े और साड़ियां पड़ी थीं और उन सबको जेसीबी मशीन और ट्रैक्टर ट्रॉली से उठवाया गया। कोई नहीं जानता कि उन्हें कहां फेंका गया। सब कुछ छि‍पाने के लिए ऐसा सुनने में आ रहा है कि कुछ दबाव और कुछ मीठा खिलाया जा रहा है, ताकि उनकी खबर बाहर न आए।”

Tag: #nextindiatimes #MahaKumbh #AkhileshYadav

RELATED ARTICLE

close button