27.2 C
Lucknow
Monday, February 3, 2025

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान गरजे राहुल गांधी, बोले- ‘नया कुछ नहीं था’

Print Friendly, PDF & Email

नई दिल्ली। संसद (Parliament) के बजट के सत्र के दौरान सोमवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा शुरू हुई। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भी चर्चा में हिस्सा लिया। उन्होंने सरकार पर करारा हमला करते हुए कहा कि राष्ट्रपति (President) के अभिभाषण में कुछ भी नया नहीं था। उसमें हर चीज वह थी, जो हम सब कई सुन चुके हैं।

यह भी पढ़ें-‘VIP कल्चर खत्म हो…’ महाकुंभ भगदड़ पर फूटा राहुल गांधी का गुस्सा

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा, ‘राष्ट्रपति (President) के अभिभाषण के दौरान जो कुछ भी कहा जा रहा था, उस पर ध्यान बनाए रखने के लिए मुझे संघर्ष करना पड़ा। ऐसा इसलिए क्योंकि मैंने पिछली बार भी कुछ ऐसा ही सुना था। उससे पहले भी लगभग इसी तरह का अभिभाषण सुना था। यह सरकार के कार्यों की एक ही सूची थी।

उन्होंने कहा कि भले ही हम बढ़े हैं, ‘हम तेजी से बढ़े हैं, थोड़ी धीमी गति से बढ़ रहे हैं, लेकिन हम बढ़ रहे हैं। एक सार्वभौमिक समस्या, जिसका हमने सामना किया है, वह है बेरोजगारी। हम बेरोजगारी की समस्या से निपटने में सक्षम नहीं हैं। न तो यूपीए सरकार और न ही आज की NDA सरकार ने इस देश के युवाओं को रोजगार के बारे में कोई स्पष्ट जवाब दिया है।’

आपको बता दें बजट सत्र के पहले दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के अभिभाषण को लेकर कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी ने टिप्पणी की थी। सोनिया गांधी ने कहा था कि अभिभाषण के दौरान राष्ट्रपति (President) काफी थक चुकी थीं। पुअर लेडी। इस दौरान सोनिया गांधी के साथ राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और प्रियंका गांधी भी मौजूद थे।

Tag: #nextindiatimes #RahulGandhi #President

RELATED ARTICLE

close button