14.8 C
Lucknow
Monday, February 3, 2025

‘रामायण: द लेजेंड ऑफ प्रिंस राम’ की संसद में होगी स्क्रीनिंग

Print Friendly, PDF & Email

एंटरटेनमेंट डेस्क। काफी विवाद और करीब 3 दशक के लंबे इंतजार के बाद गीक पिक्चर्स (Geek Pictures) की रामायण- द लीजेंड ऑफ प्रिंस रामा प्रिंस रामा (Ramayana The Legend Of Prince Rama) फिल्म को हाल ही में बड़े पर्दे पर रिलीज किया गया है। जापानी-भारतीय एनीमे इस फिल्म (film) में भारत के सबसे मशहूर महाकाव्यों में से एक रामायण की दिल छू लेने वाली कहानी को दर्शाया गया है।

यह भी पढ़ें-सब्यसाची के 25वें एनिवर्सरी शो में इन सेलेब्स ने बिखेरा जलवा, छा गई दीपिका

क्रिटिक्स और ऑडियंस की तरफ से इस मूवी को ऑडियंस की तरफ से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। अब मेकर्स ने रामायण- द लीजेंड ऑफ प्रिंस रामा (Ramayana The Legend Of Prince Rama) को लेकर बड़ा एलान कर दिया है। थिएटर्स के अलावा इस मूवी की स्पेशल स्क्रीनिंग भारत के संसद भवन (Parliament) में की जाएगी।

15 फरवरी 2025 को ससंद भवन में आयोजित होने वाली रामायण- द लीजेंड ऑफ प्रिंस रामा प्रिंस रामा (Ramayana The Legend Of Prince Rama) की ये खास स्क्रीनिंग फिल्म के सांस्कृतिक और कलात्मक महत्व को दिखाने के साथ-साथ भारत और जापान के गहरे रिश्तों का जश्न भी मनाती है। इस पहल की शुरुआत तब हुई, जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ में गीक पिक्चर्स की इस शानदार पेशकश का जिक्र किया।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की मौजूदगी में 15 फरवरी को संसद भवन में रामायण- द लीजेंड ऑफ प्रिंस रामा प्रिंस रामा (Ramayana The Legend Of Prince Rama) की स्पेशल स्क्रीनिंग होनी है। इसका मकसद मौजूदा समय में हर उम्र के लोग और यूथ को रामायण की सीख से जोड़ना और भारतीय संस्कृति व आस्था से जुड़े इसके मूल्यों को आगे बढ़ाना है। मालूम हो कि संसद भवन में होने वाली इस स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान भारतीय राजनीति के तमाम कद्दावर राजनेता शामिल होंगे।

Tag: #nextindiatimes #RamayanaTheLegendOfPrinceRama #Parliament

RELATED ARTICLE

close button