नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने आज संसद में बजट पेश किया है। वित्त मंत्री ने बजट में इनकम टैक्स (income tax), किसान, बीमा क्षेत्र, नौकरी से लेकर और कई बड़े एलान किए हैं। अब केंद्रीय बजट को लेकर निर्मला सीतारमण पर निशाना साधते हुए कांग्रेस (Congress) ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने विकास के चार इंजनों की बात की थी।
यह भी पढ़ें-Budget 2025: मेडिकल कॉलेजों में बढ़ेंगी 75000 सीटें, IIT में होगा विस्तार
निर्मला सीतारमण ने कहा कि कृषि, एमएसएमई, निवेश और निर्यात विकास के चार पावर इंजन हैं। इसी पर कटाक्ष करते हुए कांग्रेस (Congress) महासचिव संचार प्रभारी जयराम रमेश ने कहा, ‘एफएम ने 4 इंजनों की बात की; इनमें कृषि, एमएसएमई, (MSME) निवेश और निर्यात शामिल है। इतने सारे इंजन कि बजट पूरी तरह से पटरी से उतर गया है।
एक अन्य पोस्ट में उन्होंने (Congress) कहा, ‘अरुण जेटली के नेतृत्व वाली भाजपा ने परमाणु क्षति के लिए नागरिक दायित्व अधिनियम, 2010 को सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया, जिसे अंतरराष्ट्रीय कंपनियां तब चाहती थीं जब डॉ. मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे। अब ट्रंप को खुश करने के लिए वित्त मंत्री ने इस अधिनियम की घोषणा की है और कहा कि संशोधन किया जाएगा।’
उधर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बजट को मध्यम वर्ग का बताया। उन्होंने एक्स पर लिखा कि मध्यम वर्ग हमेशा पीएम मोदी के दिल में रहता है। 12 लाख रुपये की आय तक शून्य आयकर। प्रस्तावित कर छूट मध्यम वर्ग की वित्तीय भलाई को बढ़ाने में एक लंबा रास्ता तय करेगी। बजट-2025 विकसित और हर क्षेत्र में श्रेष्ठ भारत के निर्माण की दिशा में मोदी सरकार की दूरदर्शिता का ब्लूप्रिंट है। बजट किसान, गरीब, मध्यम वर्ग, महिला और बच्चों की शिक्षा, पोषण व स्वास्थ्य से लेकर स्टार्टअप, नवाचार और निवेश तक हर क्षेत्र को समाहित करता है।
Tag: #nextindiatimes #Budget2025 #Congress #NirmalaSitharaman