35 C
Lucknow
Friday, May 9, 2025

अब इलेक्ट्रिक कारें होंगी सस्ती, निर्मला सीतारमण ने बजट में दे दी खुशखबरी

नई दिल्ली। भारत की केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने 1 फरवरी 2025 को यूनियन बजट पेश किया। इस दौरान वित्त मंत्री ने बजट (budget) की घोषणा करते हुए कहा कि इलेक्ट्रिक कारों (electric cars) की कीमतों को कम करने की बात की। उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिक कारे अब पहले के मुकाबले कम कीमत में खरीदी जा सकेंगी।

यह भी पढ़ें-Budget 2025: मेडिकल कॉलेजों में बढ़ेंगी 75000 सीटें, IIT में होगा विस्तार

इसके साथ ही यह भी कहा कि लिथियम ऑयन बैटरी पर लगने वाले टैक्स को कम किया जाएगा। ईवी सेक्टर को बढ़ाने के लिए सरकार कदम उठा रही है, जिसकी झलक वित्त वर्ष 2025-2026 के यूनियन बजट में देखने के लिए मिली है। बजट (budget) पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार का फोकस ईवी सेक्टर पर रहने वाला है।

सरकार की तरफ से इलेक्ट्रिक गाड़ियां (electric cars) खरीदने का प्लान करने वालों के लिए बड़ी राहत मिली है। ऑटो सेक्टर की जो सुस्ती साल 2024 में देखने के लिए मिली है उसमें अब रफ्तार देखने के लिए मिलेगी। इस बार के बजट में सरकार ने ऑटो कंपनियों के साथ-साथ आम जनता की जेब का भी ध्यान रखा है। इलेक्ट्रिक गाड़ियां (electric cars) सस्ती होने का फायदा उन लोगों को मिलेगा, जो नया इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने का प्लान बना रहे हैं। वहीं कंपनियां की ईवी सेल्स भी बढ़ सकती है।

इस बार का बजट आम जनता को काफी बड़ी राहत देने वाला है क्योंकि न केवल इलेक्ट्रिक गाड़ियां (electric cars) खरीदना सस्ता हो गया है बल्कि सरकार ने स्मार्ट टीवी, मोबाइल फोन और लिथियम बैटरी को भी सस्ता कर दिया है। सरकार लिथियम ऑयन बैटरी पर लगने वाले टैक्स को भी कम करेगी जिससे लिथियम ऑयन बैटरी सस्ता हो जाएंगी और इसका सीधा असर इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमतों पर भी देखने को मिलेगा।

Tag: #nextindiatimes #electriccars #Budget2025

RELATED ARTICLE

close button