34.3 C
Lucknow
Saturday, April 19, 2025

बजट में किसानों को सौगात, क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का हुआ ऐलान

नई दिल्ली। निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) आज संसद में केंद्रीय बजट (budget) पेश कर रही हैं। वित्त मंत्री के रूप में निर्मला सीतारमण का यह लगातार आठवां बजट है। उन्होंने किसानों (farmers) के लिए बड़ा एलान किया है, वित्त मंत्री ने किसानों (farmers) के लिए क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़ा दी है। किसान क्रेडिट कार्ड के लिए लोन लिमिट 3 से 5 लाख रुपये तय कर दी है।

यह भी पढ़ें-Budget 2024: यहां देखिए बजट में क्या सस्ता और क्या हुआ महंगा

वित्त मंत्री ने निर्मला सीतारमण ने अपने बजट (budget) भाषण में कहा कि एग्रीकल्चर, SME और एक्सपोर्ट सहित हमारा फोकस ग्रोथ के 4 इंजन पर रहा है। एग्रीकल्चर हमारे लिए पहला इंजन है। इसके लिए मैं कुछ खास ऐलान करने जा रही हूं। प्राइम मिनिस्टर धन धान्य योजना का विस्तार होगा। वित्त मंत्री ने आगे कहा कि प्राइम मिनिस्टर धन धान्य योजना का विस्तार होगा। इसमें क्रॉप डायवर्सिफिकेशन पर फोकस होगा। इससे कृषि उत्पादकता बढ़ेगी, जिसका लाभ 7.5 करोड़ किसानों को होगा।

किसान क्रेडिट कार्ड में किसानों (farmers) को खेती-किसानी के लिए 4 प्रतिशत वार्षिक की ब्याज दर पर लोन दिया जाता है। इस योजना में मिलने वाले पैसे का इस्तेमाल किसान (farmers) खेती के लिए बीज, उर्वरक और दूसरे कामों के लिए करते हैं। किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम को अब से करीब 26 बरस पहले साल 1998 में शुरू किया गया था।

इस स्कीम के तहत जो किसान खेती और उससे जुड़े कामों को करते हैं उन्हें 9 फीसदी के ब्याज पर शॉर्ट टर्म लोन प्रोवाइड कराया जाता है। इस स्कीम की खास बात ये है कि सरकार की ओर से लोन पर लगने वाले ब्याज पर 2 फीसदी की छूट भी देती है। वहीं जो किसान समय पर पूरे लोन का भुगतान कर देते हैं उन्हें प्रोत्साहन के तौर पर और 3 फीसदी की छूट दी जाती है।

Tag: #nextindiatimes #farmers #budget

RELATED ARTICLE

close button