स्पोर्ट्स डेस्क। टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) खराब फॉर्म जारी है। राजधानी दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम दिल्ली के लिए 12 साल बाद रणजी (Ranji) खेल रहे विराट कोहली महज 6 रन बनाकर आउट हो गए। कोहली (Virat Kohli) ने मात्र 15 गेंदों का सामना किया और हिमांशु सांगवान की गेंद पर बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए।
यह भी पढ़ें-रणजी में 13 साल बाद दिखेगा विराट कोहली का जलवा, शुरू की ट्रेनिंग
लंबे समय बाद घरेलू क्रिकेट में लौटे कोहली (Virat Kohli) की बल्लेबाजी देखने के लिए भारी संख्या में दर्शक अरुण जेटली स्टेडियम पहुंचे। हालांकि कोहली (Virat Kohli) की पारी सिर्फ 15 गेंदों तक चली और वह दिल्ली को ज्यादा योगदान नहीं दे सके। रेलवे के खिलाफ इस मैच में वह सिर्फ एक चौका लगा सके और हिमांशु की गेंद पर बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए। इससे पहले अर्पित राणा 10 और यश धुल 32 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे। दिल्ली अभी भी रेलवे के पहली पारी के स्कोर से 150 रन पीछे है।

रेलवे ने पहले दिन 67.4 ओवर बल्लेबाजी की, जिसमें उसने अपने सभी विकेट खोकर 241 रन बनाए। रेलवे की ओर से उपेंद्र यादव ने 95 रनों की पारी खेली। डिफेंस में उपेंद्र ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 177 गेंदों पर 10 चौकों और एक छक्के की मदद से शानदार 95 रन बनाए। उन्होंने 106 गेंदों पर अर्धशतक बनाने वाले कर्ण शर्मा के साथ 104 रनों की साझेदारी की और हिमांशु सांगवान के साथ 59 रनों की साझेदारी की।
दिल्ली की ओर से तेज गेंदबाज नवदीप सैनी और स्पिनर सुमित माथुर ने तीन-तीन विकेट लिए जबकि तेज गेंदबाज सिद्धांत शर्मा और मणि ग्रेवाल ने दो-दो विकेट लिए। पहले दिन का खेल खत्म होने तक दिल्ली ने 10 ओवर में 1 विकेट खोकर 41 रन बना लिए थे। तब यश ढुल और सनत सांगवान नाबाद थे।
Tag: #nextindiatimes #ViratKohli #Ranji