30 C
Lucknow
Friday, May 9, 2025

बांग्लादेश में हड़ताल पर गए रेलवे कर्मचारी, 400 ट्रेनों का संचालन प्रभावित

ढाका। बांग्लादेश (Bangladesh) में कई महीनों से हिंसा जारी है, अब रेलवे कर्मचारियों ने यूनुस सरकार के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है। बांग्लादेश में ट्रेन सेवाएं (Train services) ठप हो गईं हैं क्योंकि रेलवे कर्मचारी अतिरिक्त काम के लिए लाभ की मांग करते हुए राष्ट्रव्यापी अनिश्चितकालीन हड़ताल (strike) पर चले गए, जिससे सैकड़ों हजारों लोग प्रभावित हुए हैं।

यह भी पढ़ें-अब शेख हसीना की बेटी की बढ़ी मुश्किलें, WHO से हटाने की उठी मांग

बांग्लादेश (Bangladesh) रेलवे रनिंग स्टाफ और वर्कर्स एसोसिएशन पेंशन और ग्रेच्युटी बेनिफिट से जुड़ी परेशानियों की वजह से हड़ताल कर रहा है। रेलवे कर्मचारी ओवरटाइम सैलरी और पेंशन लाभ को लेकर लंबे समय से चले आ रहे विवाद के कारण स्ट्राइक पर चले गए हैं। इसकी यूनियन ने कहा कि उन्होंने अधिकारियों को अपनी मांगें पूरी करने के लिए सोमवार तक का समय दिया है।

हड़ताल से लगभग 400 यात्री ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ, जिसमें 100 से अधिक अंतर-शहर सेवाएं और बांग्लादेश (Bangladesh) रेलवे की तरफ से संचालित तीन दर्जन से अधिक मालगाड़ियां शामिल थीं। रेलवे प्रतिदिन लगभग 250,000 यात्रियों को ले जाता है। बांग्लादेश के रेल मंत्रालय ने कहा कि ट्रेन यात्रियों को मंगलवार से कुछ महत्वपूर्ण ट्रेन मार्गों पर चलने वाली बस सेवाओं पर अपने पूर्व-बुक किए गए टिकटों का उपयोग करने की अनुमति दी जाएगी।

बांग्लादेश (Bangladesh) में रेलवे कर्मचारी, जिनमें ड्राइवर, सहायक ड्राइवर, गार्ड और टिकट चेकर शामिल हैं, जनशक्ति की कमी के कारण नियमित रूप से निर्धारित घंटों से अधिक काम करते हैं। बदले में उन्हें परंपरागत रूप से उन अतिरिक्त घंटों पर गणना की गई पेंशन लाभ के साथ अतिरिक्त वेतन मिलता है।

Tag: #nextindiatimes #Bangladesh #railway

RELATED ARTICLE

close button