29.7 C
Lucknow
Thursday, April 17, 2025

भगवान आदिनाथ के निर्वाण लड्डू पर्व पर बड़ा हादसा, 80 घायल; 5 की मौत

बागपत। बागपत (Baghpat) में बड़ा हादसा हुआ है। बागपत में भगवान आदिनाथ (Lord Adinath) के निर्वाण लड्डू पर्व पर मानस्तम्भ परिसर में बना लकड़ी से बना पैड ढह गया है। इसके नीचे 50 से अधिक श्रद्धालु (devotees) दब गए थे। इनमें से 20 से 25 श्रद्धालु घायल हुए हैं। इनमें से 5 की मौत हो गई। इसके बाद मौके पर भगदड़ मच गई।

यह भी पढ़ें-गृह मंत्री अमित शाह परिवार संग पहुंचे प्रयागराज, महाकुंभ में लगाई डुबकी

पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में लगा है। खून से लथपथ जैन श्रद्धालुओं को अस्‍पताल भ‍िजवाया जा रहा है। एम्बुलेंस न मिलने से ई रिक्शा में बैठाकर घायलों को इलाज के लिए भेजा जा रहा है। सूचना पर बड़ौत कोतवाली इंस्पेक्टर भी मय फोर्स मौके पर पहुंचे। मौके पर अफरातफरी मची है। यह दर्दनाक हादसा बड़ौत शहर कोतवाली क्षेत्र के गांधी रोड पर हुआ है।

पुलिस ने बताया, घायलों को बड़ौत सीएचसी और कुछ को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती किया गया है। बागपत (Baghpat) जिला अस्पताल अलर्ट कर दिया गया है। चिकित्सक ओर पुलिस जिला अस्पताल में एमरजेंसी के लिए तैयार है। एसपी ओर दो थानों की फोर्स घटना स्थल पर मौजूद है।

बागपत (Baghpat) के एसपी अर्पित विजयवर्गीय का कहना है, ‘बड़ौत में जैन समुदाय के लड्डू महोत्सव कार्यक्रम के दौरान वहां मौजूद वॉचटावर गिर गया। इस घटना में लगभग 20-25 लोग घायल हो गए हैं। इनमें से 2-3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने बागपत (Baghpat) जिले में हुए इस हादसे का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचने और राहत कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया है।

Tag: #nextindiatimes #Baghpat #LordAdinath

RELATED ARTICLE

close button