नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने कोलंबिया पर व्यापार शुल्क लगा दिया है। इसकी वजह से सोमवार को भारतीय शेयर बाजारों (stock market) में भारी गिरावट देखी गई। निफ्टी (Nifty) 50 इंडेक्स 152.05 अंक या 0.66 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,940.15 पर खुला, जबकि बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 490.03 अंक या 0.64 प्रतिशत की गिरावट के साथ 75,700.43 पर खुला।
यह भी पढ़ें-शेयर बाजार में लौटी रौनक; सेंसेक्स 248 अंक चढ़ा, निफ्टी में भी उछाल
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार (stock market) लाल निशान पर खुला। वैश्विक बाजारों में बिकवाली के दबाव के बीच सेंसेक्स (Sensex) 800 अंकों तक फिसल गया। दूसरी ओर, निफ्टी भी 22800 से नीचे आ गया। सुबह 11 बजकर 01 मिनट पर सेंसेक्स 783.08 (1.02%) अंकों की गिरावट के साथ 75,427.04 पर कारोबार करता दिखा। वहीं निफ्टी 238.91 (1.03%) अंक फिसल कर 22,853.30 पर पहुंच गया।
दरअसल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चुनाव प्रचार के दौरान ‘अवैध प्रवासियों’ को वापस भेजने का वादा किया था। इसी कड़ी में दो अमेरिकी सैन्य विमान कोलंबिया के निर्वासित अप्रवासियों को वापस लेकर गए थे लेकिन कोलंबिया सरकार ने विमानों को उतरने की इजाजत देने से इनकार कर दिया। इसके बाद ट्रंप ने कोलंबिया से आयात होने वाली चीजों पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने का एलान कर दिया।

अब कोलंबिया ने होंडुरास से अप्रवासियों को ले जाने के लिए अपने राष्ट्रपति विमान का इस्तेमाल करने का फैसला लिया है। हालांकि बाजार (stock market) का मिजाज अब खराब हो चुका है और निवेशकों का जोर बिकवाली पर है। वैश्विक बाजार (stock market) में नरमी के बीच सोमवार को शुरुआती कारोबार में घरेलू बाजारों सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट दर्ज की गई। इसके अलावा विदेशी पूंजी की लगातार निकासी ने भी बाजार में गिरावट को और बढ़ा दिया।
Tag: #nextindiatimes #stockmarket #Sensex