नई दिल्ली। दिल्ली में चुनाव (Delhi election) की तारीख करीब आ रही है। ऐसे में आम आदमी पार्टी ने BJP पर फिर निशाना साधा है। आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि कहा कि यह चुनाव दिल्ली को बचाने का चुनाव है। उन्होंने कहा कि देश का पैसा देश के लोगों पर ही खर्च होना चाहिए। दिल्ली के पूर्व सीएम ने कहा दो मॉडल का जिक्र कर अपनी पार्टी के मॉडल को बेहतर बताया।
यह भी पढ़ें-BJP ने किए बड़े वादे; मुफ्त बिजली-पानी, होली-दीवाली पर फ्री सिलेंडर और…
केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि यह चुनाव आम आदमी पार्टी और BJP के बीच का नहीं है। उन्होंने कहा कि यह चुनाव विचारधाराओं के बीच का चुनाव है। केजरीवाल ने कहा कि जनता को यह तय करना है कि देश का राज्य का सरकारी खजाना और सरकारी पैसा कहां खर्च होना, किस पर खर्च होना चाहिए और कैसे खर्च होना चाहिए।

उन्होंने (Arvind Kejriwal) कहा कि जनता टैक्स देती है, गरीब से गरीब आदमी भी टैक्स देता है। गरीब माचिस से लेकर खाने पीने की चीजों पर तरह-तरह का टैक्स देता है। सरकार जो जनता से पैसा इकट्ठा करती है उसे कैसे खर्च होना चाहिए, यह चुनाव इसे तय करने का चुनाव है। इस पैसे को खर्च करने के दो तरीके हैं। इस पैसे से जनता के कल्याण की योजना बनाई जाए और उस पर पैसा खर्च किया जाए। स्कूल बने, फ्री शिक्षा मिले, अस्पताल बने, महिलाओं को फ्री बस सफर, देश की तरह सड़क, पानी और 24 घंटे बिजली मिले।
आगे उन्होंने (Arvind Kejriwal) कहा कि सरकारी खजाना एक-एक पैसा जनता के कल्याण पर खर्च हो। दूसरा तरीका अपने करीबी, अरबपति दोस्तों पर खर्च किया जाए। उन्हें कर्ज दिया जाए फिर कुछ सालों बाद उसे माफ कर दिया जाए। यह तय करना है कि सरकारी खजाने का मुंह किस तरफ हो।
Tag: #nextindiatimes #BJP #ArvindKejriwal #DelhiElection