29.6 C
Lucknow
Tuesday, May 6, 2025

शपथ लेते ही ट्रंप ने 78 फाइलें की रद्द, WHO से हटा अमेरिका, थर्ड जेंडर खत्म

अमेरिका। डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने सोमवार (20 जनवरी) को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति (President) के रूप में शपथ ली। वहीं जेडी वेंस (JD Vance) ने अमेरिका के 50वें उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। इसके बाद उन्होंने कई बड़ी घोषणाएं की। ट्रंप ने एलान किया है कि अमेरिका (America) पेरिस जलवायु समझौते से बाहर हो जाएगा। राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रंप ने कई ताबड़तोड़ फैसले लिए।

यह भी पढ़ें-विक्ट्री रैली में ट्रंप का ऐलान, बोले- ‘मैं तीसरा विश्व युद्ध नहीं होने दूंगा’

शपथ लेने के बाद ट्रंप (Donald Trump) ने कहा कि अमेरिका (America) का स्वर्णिम युग शुरू हो गया है। शपथ लेने के कुछ देर बाद राष्ट्रपति ट्रंप ने कई आदेशों पर साइन किए। उन्होंने कहा कि मेक्सिको और कनाडा पर 25 फीसदी टैरिफ लगाया जाएगा। शपथ ग्रहण समारोह के बाद ट्रंप ओवल ऑफिस पहुंचे। उन्होंने कई कार्यकारी आदेशों पर साइन किए। वहीं, बाइडन सरकार के 78 फैसलों को रद कर दिया। ट्रंप ने कहा कि मैं सबसे पहले बाइडन प्रशासन में लागू हुए उन 80 फैसलों को रद करूंगा जो अमेरिका के विकास के लिए बाधा बन रही है।

राष्ट्रपति ट्रंप (Donald Trump) ने छह जनवरी 2021 को कैपिटल हिल पर हुए हमले के दोषी 1500 लोगों को माफी देने के आदेश पर साइन किए। ट्रम्प ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) से अमेरिका को बाहर करने की प्रक्रिया शुरू करने के लिए एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए। ट्रंप ने दक्षिणी मैक्सिको सीमा पर राष्ट्रीय आपातकाल लगाने की घोषणा की है। वहां सशस्त्र सेना भेजी जाएगी।

डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की ओर से अमेरिका के राष्ट्रपति (President) पद की शपथ लिए जाने के कुछ समय बाद उनके प्रशासन ने CBP One को बंद कर दिया, जो कि अमेरिका में प्रवेश करने की उम्मीद कर रहे प्रवासियों की ओर से इस्तेमाल किया जाने वाला एक फोन ऐप है। बाइडेन युग का यह ऐप एक ऐसी प्रक्रिया का हिस्सा था, जिसने लगभग एक मिलियन (10 लाख) प्रवासियों को वैध सीमा क्रॉसिंग से अमेरिका में प्रवेश करने की अनुमति दी थी।

Tag: #nextindiatimes #DonaldTrump #America

RELATED ARTICLE

close button