नई दिल्ली। आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Election 2025) के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शुक्रवार को अपने चुनावी संकल्प पत्र (manifesto) जारी कर दिया है। इसमें 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली, महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये और होली-दिवाली हर परिवार को मुफ्त रसोई सिलेंडर (cylinder) समेत कई वादे किये है।
यह भी पढ़ें-दिल्ली चुनाव: BJP ने जारी की चौथी लिस्ट, देखें किसे कहां से मिला टिकट?
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने शुक्रवार को पार्टी प्रदेश कार्यालय में संकल्प पत्र (manifesto) से जुड़ी घोषणाएं करते हुए कहा कि बीजेपी (BJP) के पास राज्यों में महिलाओं को सशक्त बनाने का ट्रैक रिकॉर्ड है। इस रिकॉर्ड को जारी रखते हुए हम दिल्ली की महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये देने का संकल्प लेते हैं। इसके अलावा दिल्ली के गरीब परिवारों को हर सिलेंडर पर 500 रुपये की छूट दी जाएगी। साथ ही होली और दिवाली के त्योहार पर हर परिवार को मुफ्त रसोई सिलेंडर (cylinder) दिया जाएगा।

जेपी नड्डा ने अपने संकल्प पत्र में राजधानी दिल्ली की झुग्गियों में अटल कैंटीन खोली जाएंगी, जहां 5 रुपये में भरपेट खाना मिलेगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली में भाजपा (BJP) की सरकार बनने के बाद पहली कैबिनेट में इसे मंजूरी दी जाएगी। इसके अलावा केंद्र सरकार की आयुष्मान योजना (Ayushman scheme) के तहत 5 लाख रुपये का बीमा दिया जाएगा और 5 लाख रुपये राज्य सरकार की ओर से दिए जाएंगे।
जेपी नड्डा (JP Nadda) ने कहा कि आपदा पार्टी आयुष्मान भारत योजना से दिल्ली के 51 लाख लोगों को वंचित रखा है। पहली कैबिनेट में इसे लागू किया जाएगा। इसके साथ दिल्ली सरकार की तरफ से पांच लाख का स्वास्थ्य बीमा दिया जाएगी। इस तरह से 10 लाख का स्वास्थ्य बीमा होगा। 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को भी 10 लाख का स्वास्थ्य बीमा किया जाएगा।
Tag: #nextindiatimes #BJP #DelhiElection2025