19.2 C
Lucknow
Wednesday, February 5, 2025

तमिलनाडु में बेपटरी हुई पैसेंजर ट्रेन, बाल-बाल बचे सैकड़ों यात्री

Print Friendly, PDF & Email

चेन्नई। तमिलनाडु (Tamil Nadu) में पुडुचेरी जाने वाली मेमू (मेनलाइन इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट) ट्रेन (train) का एक डिब्बा विल्लुपुरम के पास पटरी से उतर गया और एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। लोको पायलट (loco pilot) ने इसे देख लिया और तुरंत ट्रेन रोक दी। हालांकि कोई भी घायल नहीं हुआ और लगभग 3 घंटे में यातायात बहाल कर दिया गया।

यह भी पढ़ें-टूटी स्प्रिंग के सहारे दौड़ती रही कालका एक्सप्रेस, यूपी में बड़ा ट्रेन हादसा टला

अधिकारी ने कहा कि पटरी से उतरने का कारण जांच पूरी होने के बाद ही पता चलेगा, जिसके आदेश दे दिए गए हैं। रेलवे कर्मचारी और इंजीनियर घटनास्थल पर पहुंचे और पटरी से उतरी ट्रेन (train) की मरम्मत के लिए सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं। इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है और तीन घंटे के भीतर ट्रेनों की आवाजाही बहाल कर दी गयी।

अधिकारी ने बताया कि एक बड़ा हादसा टल गया क्योंकि लोको पायलट (loco pilot) ने इसे देख लिया और तुरंत ट्रेन रोक दी। उन्होंने कहा कि जांच पूरी होने के बाद ही ट्रेन (train) के पटरी से उतरने का कारण पता चल सकेगा। इस घटना के जांच के आदेश दे दिए गए हैं। लगभग 500 यात्रियों को लेकर विल्लुपुरम-पुडुचेरी ट्रेन जब सुबह 5.25 बजे विल्लुपुरम से रवाना हुई।

ट्रेन (train) एक मोड़ पार कर रही थी, तभी उसका एक डिब्बा पटरी से उतर गया और लोको पायलट (loco pilot) ने तुरंत ट्रेन को रोक दिया। इस दुर्घटना के कारण विल्लुपुरम मार्ग पर सुबह 8.30 बजे तक ट्रेन सेवाएं बाधित रहीं। बता दें विल्लुपुरम-पुडुचेरी एमईएमयू एक छोटी दूरी की ट्रेन है जो करीब 38 किलोमीटर की दूरी तय करती है।

Tag: #nextindiatimes #train #TamilNadu

RELATED ARTICLE

close button