29 C
Lucknow
Sunday, May 11, 2025

डाकू महाराज ने दुनिया भर में काटा गदर, वर्ल्डवाइड किया इतना कलेक्शन

मुंबई। साउथ सिनेमा के दिग्गज कलाकार नंदमूरि बालाकृष्ण (Nandamuri Balakrishna) की मोस्ट अवेटेड मूवी डाकू महाराज (Daku Maharaj) को रविवार के दिन सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है। इस एक्शन थ्रिलर मूवी में बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल (Bobby Deol) ने खलनायक की भूमिका अदा की है।

यह भी पढ़ें-Bigg Boss 18 का माहौल हुआ गर्म, जमकर हुई धक्का-मुक्की और हाथापाई

घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग डे पर गर्दा उड़ाने वाली डाकू महाराज (Daku Maharaj) ने रिलीज के पहले दिन वर्ल्डवाइड कलेक्शन में भी कमाल कर दिया है और हैरान करने वाली इनकम से हर किसी को चौंका दिया है। कल संडे को तेलुगु सिनेमा की नई पेशकश के तौर पर डाकू महाराज को दुनिया भर के थिएटर्स में रिलीज किया गया है। इस मूवी को ऑडियंस और क्रिटिक्स की तरफ से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है, जिसके दम पर फिल्म ने पहले दिन कमाई के मामले में धूम मचा दी है।

इस बीच डाकू महाराज (Daku Maharaj) के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की ताजा रिपोर्ट सामने आ गई है। वेब साइट बॉलीवुड मूवीज रिव्यूज की रिपोर्ट के अनुसार फर्स्ट डे पर डाकू महाराज ने दुनियाभर में करीब 56 करोड़ की धमाकेदार कमाई कर डाली है, इन आंकड़ों को देखकर ये कहा जा सकता है कि सिर्फ इंडिया में ही नहीं बल्कि विदेशो में भी डाकू महाराज को जनता का प्यार मिला है।

नंदमूरि बालाकृष्ण की डाकू महाराज फिल्म का डायरेक्शन बॉबी कोली ने किया है और अपने डायरेक्शन के दम पर उन्होंने एक शानदार एक्शन-मसाला मूवी तैयारी की है। जिसके दम पर डाकू महाराज (Daku Maharaj) ने राम चरण स्टारर पॉलिटिकल ड्रामा गेम चेंजर को कड़ी टक्कर दी है। जहां एक तरफ रविवार को गेम चेंजर (Game Changer) ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर करीब 18 करोड़ का कारोबार किया, वहीं दूसरी तरफ डाकू महाराज ने 22.50 करोड़ की इनकम की है।

Tag: #nextindiatimes #DakuMaharaj #BobbyDeol

RELATED ARTICLE

close button