29.5 C
Lucknow
Saturday, April 19, 2025

तेज हवाओं से और भड़की लॉस एंजेलिस की आग, अब तक 24 की मौत

वॉशिंगटन। लॉस एंजेलिस (Los Angeles) के जंगलों में लगी आग से अब तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है। कैलिफोर्निया (California) के गवर्नर गेविन न्यूसोम ने कहा कि यह अमेरिका (America) के इतिहास की सबसे विनाशकारी प्राकृतिक आपदा हो सकती है, जिसने हजारों घरों को भी तबाह कर दिया है।

यह भी पढ़ें-धधक रहा लॉस एंजेलिस, अब तक 16 लोगों की मौत; 1 लाख से ज्यादा बेघर

लॉस एंजेलिस (Los Angeles) के दो हिस्सों ईटन और पैलिसेड्स में पिछले 6 दिनों से आग धधक रही है। पैलिसेड्स फायर जोन में अब तक 8 लोगों की मौत हो गई, वहीं ईटन फायर जोन ने 16 लोगों की जान ले ली। लॉस एंजेलिस (Los Angeles) अमेरिका का दूसरा सबसे बड़ा शहर है। 1990 के दशक में आने वाले ब्रिटिश टीवी शो किडी केपर्स के ऑस्ट्रेलियाई चाइल्ड एक्टर रोसी साइक्स की भी मौत हो गई है। यह पूर्व एक्टर अभी करीब 32 साल का था।

हवा की रफ्तार बढ़कर 110 किलोमीटर प्रति घंटा होने और उसकी दिशा बदलने से आग ने बीते 24 घंटों में पैलिसेड्स में एक हजार एकड़ का नया इलाका गिरफ्त में लिया है। अग्निशमन विभाग के अनुसार आग अभी तक 22 हजार एकड़ क्षेत्र को राख में तब्दील कर चुकी है और करीब इतने ही क्षेत्रफल वाले इलाके को अभी जला या झुलसा रही है।

जो बाइडन की डेमोक्रेटिक पार्टी के सदस्य और कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूसोम ने कहा है कि शहर को फिर से बसाया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारी टीम पहले से ही लॉस एंजेलिस (Los Angeles) 2.0 पर काम कर रही है। अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कैलिफोर्निया के अधिकारियों पर अक्षमता का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि ‘यह हमारे देश के इतिहास की सबसे भयानक आपदाओं में से एक है। वे आग नहीं बुझा सकते। उन्हें क्या दिक्कत है?’

Tag: #nextindiatimes #LosAngeles #fire

RELATED ARTICLE

close button