13 C
Lucknow
Monday, January 26, 2026

महाकुंभ का हुआ भव्य आगाज, पहले शाही स्नान पर श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

प्रयागराज। प्रयागराज (Prayagraj) के पावन संगम तट पर महाकुंभ 2025 (MahaKumbh 2025) का प्रथम स्नान पर्व पौष पूर्णिमा (Paush Purnima) सोमवार सूर्य की किरणें फूटने से पहले ब्रम्ह मुहूर्त में शुरू हो गया। सुबह 9:30 बजे तक 60 लाख श्रद्धालुओं ने आस्‍था की डुबकी लगाई।

यह भी पढ़ें-महाकुंभ जा रहे साधुओं को ट्रक ने मारी टक्कर, 10 साधु हुए घायल; मचा बवाल

बता दें, आधी रात से ही श्रद्धालु मेला क्षेत्र में विभिन्न रास्तों से प्रवेश करने लगे और संगम (Maha Kumbh) पर भीड़ बढ़ने लगी थी। हर-हर गंगे और जय गंगा मैया के घोष के बीच स्नान शुरू हुआ तो सुबह का उजाला होते होते संगम नोज स्नानार्थियों से पट गया। संगम क्षेत्र में सोमवार से ही माह भर का कल्पवास भी प्रारंभ हो गया। मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ (CM yogi adityanath) ने एक्‍स पर पोस्‍ट कर पौष पूर्णिमा (paush purnima) की बधाई दी।

स्थानीय और दूर दराज के जिलों से आये लोगों ने पुण्य की डुबकी लगाई। इस बीच पुलिस और सिविल डिफेंस के वॉलंटियर सीटियां बजाते लोगों को नियंत्रित करते रहे। स्नान के दौरान किसी को परेशानी न हो इसलिये टोलियों में फैल कर घाट पर भीड़ का संतुलन बनाये रहे। Maha Kumbh घाट पर लगे लाउडस्पीकर और हैंड लाऊडर से भी भीड़ को नियंत्रित करने का क्रम चलता रहा।

संगम समेत अन्य स्नान घाटों पर सुबह सात बजे तक भीड़ बढ़ गई। तब तक करीब चार लाख लोगों के स्नान कर लेने का अनुमान प्रशासनिक स्तर पर लगाया गया। स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने पवित्र संगम तट पर पूजा-अर्चना और दान कर पुण्य लाभ अर्जित किया। हालांकि कोहरे से आज राहत रही, शीतलहर भी कम ही चली। इस बीच आसमान साफ रहा। संगम पर पौष पूर्णिमा के स्नान और महाकुंभ (Mahakumbh) की गम्भीरता को देखते हुए तमाम पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी निगरानी करते रहे।

Tag: #nextindiatimes #Mahakumbh #Prayagraj

RELATED ARTICLE

close button