39 C
Lucknow
Monday, May 12, 2025

बेटी की शादी में फूट-फूटकर रोए अनुराग कश्यप, वीडियो हुआ वायरल

मुंबई। अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) की बेटी आलिया कश्यप ने अपनी शादी के ठीक एक महीने बाद अपने यूट्यूब चैनल पर वेडिंग वीडियो (wedding video) शेयर किया। 19 मिनट के इस वीडियो में कपल की हल्दी, मेहंदी, कॉकटेल पार्टी, शादी और रिसेप्शन (reception) की झलक देखने को मिल रही है। वीडियो की शुरुआत आलिया की हल्दी से होती है, जो उनके घर की छत पर रखी गई थी। इसमें उनके करीबी परिवार और दोस्त शामिल हैं।

यह भी पढ़ें-बॉलीवुड से परेशान हुए अनुराग कश्यप, किया मुंबई छोड़ने का ऐलान

वीडियो में भावुक अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) अपनी बेटी को गले लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में घर पर ही परिवार और दोस्तों के साथ आलिया की मेहंदी का भी जश्न देखने को मिला है। अनुराग (Anurag Kashyap) की बेटी इस दौरान अपनी मेहंदी डिजाइन में अपने प्यारे पालतू जानवरों की तस्वीरें बनवा रही हैं। इसके बाद कॉकटेल पार्टी का नजारा दिखाई देता है, जिसमें कल्कि कोचलिन, आलिया की मां आरती बजाज और इम्तियाज अली भी मौजूद थे, जो कपल के साथ डांस कर रहे थे।

वहीं शादी वाले दिन आलिया के दूल्हेराजा शेन भावुक नजर आए। उन्होंने वीडियो में कहा, ‘आलिया वह लड़की है, जिसकी मुझे पूरी जिंदगी तलाश थी। वह बिना किसी शक के मेरी सोलमेट है। मैं बहुत खुश हूं।’ वहीं अनुराग (Anurag Kashyap) की बेटी भी बोलीं, ‘मैं खुद को बहुत खुशकिस्मत मानती हूं कि मुझे कोई ऐसा मिला जो मुझसे इतना प्यार करता है। मुझे लगता है कि वह मेरा सबसे अच्छा दोस्त है और मैं अपनी पूरी जिंदगी अपने सबसे अच्छे दोस्त के साथ बिताना चाहती हूं।’

आलिया के बारे में बात करते हुए शेन की मां ने कहा, ‘मैंने पहले दिन से ही आलिया के साथ कम्फर्टेबल महसूस किया है। उसका दिल बहुत प्यारा है और वह हमारा बहुत सम्मान करती है और वह बहुत मजेदार है। मैं उसे अपनी बेटी की तरह प्यार करती हूं।’

Tag: #nextindiatimes #AnuragKashyap #wedding

RELATED ARTICLE

close button