एटा। उत्तर प्रदेश में बारिश (rain) और ठंड (cold) ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। उधर एटा में आज हुई मामूली सी बारिश ने एटा महोत्सव (Etah Mahotsav) की पोल खोलकर रख दी है। इस बारिश से कीचड़ के चलते एटा महोत्सव (Etah Mahotsav) बदरंग हो गया है। एटा महोत्सव देखने आने वाले दर्शकों को कीचड़ में निकलने में भारी परेशानी हो रही है।
यह भी पढ़ें-एटा में भीड़भाड़ वाली जगह पर कार सवार स्टंटबाजों ने जमकर मचाया हुड़दंग
आपको बता दें कि एटा महोत्सव (Etah Mahotsav) को संवारने के लिए 1 करोड़ 65 लाख का ठेका उठा है और इसके बावजूद प्रदर्शनी कमेटी और जिला प्रशाशन व्यवस्थाओं को लेकर बेखबर बना हुआ है। दूर-दूर से आने वाले दर्शक मायूस होकर लौट रहे हैं। दुकानदार महंगी-मंहगी दुकानें लेकर खाली हाथ बैठे हैं। महोत्सव (Etah Mahotsav) में न तो खेल तमाशे और ना ही दुकानदारों की दुकानदारी हो पा रही है।
लखनऊ, आगरा, नोएडा और आसपास के जिलों में रविवार सुबह से हल्की बारिश हो रही है। बारिश (rain) के साथ ठंडी हवाओं ने लोगों को घरों में दुबकने पर मजबूर कर दिया है। मौसम विभाग ने आने वाले दो दिनों के लिए भी बारिश और कोहरे की चेतावनी जारी की है।

सोमवार तक बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, वाराणसी, आजमगढ़, लखनऊ सहित कई जिलों में वज्रपात और गरज-चमक के साथ बारिश (rain) होने की संभावना है। इससे ठंड और बढ़ने के आसार हैं। सोमवार और मंगलवार को लखनऊ, कानपुर, सीतापुर, हरदोई, बहराइच, गाजियाबाद, मेरठ, मथुरा, आगरा, बरेली और अन्य कई जिलों में घना कोहरा छाने की संभावना है।
(रिपोर्ट- हर्ष द्विवेदी, एटा)
Tag: #nextindiatimes #rain #EtahMahotsav