कल्याणपुर। Kanpur के सचेंडी थाना क्षेत्र में रविवार सुबह 7 बजे एलपीजी टैंकर (LPG tanker) और पिकअप के टकरा जाने से टैंकर (tanker) के साइड में लगे वाल्व टूट गए जिससे गैस का रिसाव होने लगा। मौके पर अफरा तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल से दो किलोमीटर पहले यातायात रुकवा दिया।
यह भी पढ़ें-लखनऊ में सपा के बड़े नेता ने खुद को मारी गोली, ये वजह आई सामने
मौके पर फायर ब्रिगेड सीयूजीएल व गेल की टीमें पहुंची और 3 घंटे की कड़ी मशक्कत से गैस रिसाव बंद कर टैंकर (LPG tanker) को किनारे करवाया गया। इस दौरान फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पानी का छिड़काव करती रहीं। सचेंडी थाना क्षेत्र में ओरियंट रिसार्ट के सामने रविवार सुबह 7 बजे कानपुर की ओर से जा रही पिकअप संख्या यूपी 75 सीटी 4329 अचानक अनियंत्रित हो गई और बाईं ओर चल रहे अज्ञात वाहन में टक्कर मारते हुए दाहिनी ओर चल रहे एलपीजी टैंकर संख्या यूपी 78 सीटी 0995 में किनारे से टकरा गई। जिससे टैंकर में लगे हुए तीन वाल्व क्षतिग्रस्त हो गए व गैस का रिसाव होने लगा।

टैंकर (LPG tanker) चालक मौके से फरार हो गया। घटना से आसपास अफरा तफरी मच गई और लोग अपने-अपने वाहन छोड़कर भागने लगे। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से 2 किलोमीटर पहले यातायात रुकवा दिया। पनकी व फजलगंज से मौके पर पहुंची दमकल की तीन गाड़ियों ने 200 मीटर दूर खड़े होकर पाइप के सहारे पानी का छिड़काव किया।
बाद में कानपुर (Kanpur) से सियूजीएल व गेल के वरिष्ठ अधिकारियों व तकनीकी टीम ने पहुंचकर टैंकर (LPG tanker) से हो रहा रिसाव बंद कराया। इस दौरान दोनों ओर हाईवे पर लगभग 10 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। लोगों ने पैदल ही सफर तय किया। क्रेन की मदद से 4 घंटे बाद टैंकर को उठाकर किनारे किया गया। इसके बाद जाम खुल सका।
Tag: #nextindiatimes #Kanpur #LPGtanker