कन्नौज। यूपी के कन्नौज (Kannauj) रेलवे स्टेशन (railway station) के पास शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक निर्माणाधीन बिल्डिंग का लिंटर अचानक भरभरा कर गिर गया। इस दर्दनाक हादसे में तीन की मौत हो गई जबकि कई मजदूरों (workers) के मलबे में दबे होने कीआशंका है। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त करीब 40 मजदूर मौजूद थे। फिलहाल राहत और बचाव (rescue) कार्य जारी है।
यह भी पढ़ें-कैबिनेट मंत्री संजय निषाद के काफिले की गाड़ी पलटी, आधा दर्जन लोग घायल
उधर हादसे के बाद रेलवे स्टेशन (railway station) पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। जानकारी के मुताबिक अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत करोड़ों की लागत से स्टेशन पर विकास कार्य चल रहा है। जिस दौरान यह हादसा हुआ। अब तक मलबे के नीचे से 12 लोगों को निकाला जा चुका है। हादसे के बाद स्टेशन पर हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि मलबे में करीब 35 से 40 मजदूरों के दबे होने की आशंका है। जिसे निकालने के लिए स्थानीय प्रशासन और रेलवे के अधिकारी सक्रियता से काम कर रहे हैं।
![](https://nextindiatimes.com/wp-content/uploads/2025/01/image-120-1024x576.png)
राहत कार्य (rescue) में जेसीबी का इस्तेमाल किया जा रहा है ताकि जल्द से जल्द दबे मजदूरों को बाहर निकाला जा सके। उधर इस हादसे के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ मौजूद है। स्थानीय प्रशासन के अलावा एसडीआरएफ (SDRF) की टीम भी भेजी गई है। वहीं हादसे का संज्ञान लेते हुए सीएम योगी (CM Yogi) ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं।
![](https://nextindiatimes.com/wp-content/uploads/2025/01/image-121-1024x768.png)
सीएम योगी (CM Yogi) ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाएं और घायलों को समुचित उपचार मुहैया कराएं। साथ ही सीएम योगी ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। अभी आठ घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है। मौके पर समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण, डीएम शुभ्रांत कुमार शुक्ला मौके पर पहुंचे। हाइड्रा और बुलडोजर लगाकर कर बचाव कार्य (rescue) चल रहा है। करीब दो घंटे बाद मलबा हटने के बाद मृतकों की स्थिति स्पष्ट होगी।
Tag: #nextindiatimes #railwaystation #rescue