22.5 C
Lucknow
Wednesday, February 5, 2025

राम लला प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ, आज से 3 दिवसीय महोत्सव की शुरुआत

Print Friendly, PDF & Email

अयोध्या। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) शनिवार को श्री राम लला (Ram Lala) की प्राण प्रतिष्ठा की पहली सालगिरह (first anniversary) पर आयोजित महोत्सव का उद्घाटन करेंगे। 22 जनवरी 2024 को श्री राम लला (Ram Lala) की प्राण प्रतिष्ठा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने की थी। अब एक साल पूरे होने पर अयोध्या में तीन दिवसीय महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान वीवीआईपी दर्शनों पर रोक होगी।

यह भी पढ़ें-रामलला का हुआ ‘सूर्यतिलक’, जगमग हो गया रामलला का ललाट

हालांकि तीन दिनों तक चलने वाले इस (Ram Lala) महोत्सव में वीवीआईपी पास निरस्त रहेंगे। इसके अलावा दर्शन करने का समय भी बढ़ा दिया गया है। यह समारोह राम जन्मभूमि परिसर के भीतर विभिन्न स्थानों पर होगा। तीन दिवसीय कार्यक्रम में लोकगायिका मालिनी अवस्थी जैसे प्रसिद्ध कलाकार प्रस्तुति देंगे। साथ ही पार्श्व गायिका अनुराधा पौडवाल, कवि कुमार विश्वास सहित अन्य लोग भी शामिल होंगे।

बता दें मंदिर ट्रस्ट के अनुसार तीन दिवसीय समारोह के दौरान कई धार्मिक अनुष्ठानों के साथ-साथ रामलीला भी होगी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) शनिवार को कुबेर टीला पर भक्तों को संबोधित करेंगे, जिसके बाद संगीत और भक्ति कार्यक्रमों की एक श्रृंखला होगी। विभिन्न राज्यों के संगीत समूह 11 से 13 जनवरी तक अयोध्या के विभिन्न चौराहों पर कीर्तन भी करेंगे। पिछले अभिषेक समारोह में शामिल नहीं हो पाने वाले देश भर के संतों को वर्षगांठ समारोह में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है।

राम मंदिर (Ram Lala) ट्रस्ट द्वारा ऐसे लगभग 70 संतों की सूची तैयार की जा रही है। कुमार विश्वास और मालिनी अवस्थी शनिवार को मंदिर परिसर के भीतर अंगद टीला में प्रस्तुति देंगे, जबकि अनुराधा पौडवाल और कविता पौडवाल रविवार को प्रस्तुति देंगी। जगद्गुरु रामानुजाचार्य और स्वामी ज्ञानानंद तीन दिनों तक राम कथा सुनाएंगे। इसके अलावा, लखनऊ की सपना गोयल 250 महिलाओं के साथ कार्यक्रम के दौरान सुंदरकांड का पाठ करेंगी।

Tag: #nextindiatimes #RamLala #ayodhya

RELATED ARTICLE

close button