26 C
Lucknow
Wednesday, February 5, 2025

एटा में भीड़भाड़ वाली जगह पर कार सवार स्टंटबाजों ने जमकर मचाया हुड़दंग

Print Friendly, PDF & Email

एटा। उत्तर प्रदेश के एटा (Etah) जिले से एक वीडियो सामने आया है। यहां 10 से 12 युवकों का कार (car) से स्टंट करते हुए वीडियो (video) वायरल हो रहा है। इस वीडियो के बाद जिले में हड़कंप मचा हुआ है। फिलहाल अब पुलिस इस पर क्या एक्शन लेती है ये देखने वाली बात है।

यह भी पढ़ें-महाकुंभ जा रहे साधुओं को ट्रक ने मारी टक्कर, 10 साधु हुए घायल; मचा बवाल

एटा (Etah) में स्टंटबाजी का खेल नहीं रुक रहा है। इसका ताजा मामला थाना देहात कोतवाली क्षेत्र के निधौली रोड़ में देखने को मिला है। यहां का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ-साफ दिखाई दे रहा है कि 10 से 12 युवक कार (car) से स्टंट कर रहे हैं। अपनी जान जोखिम में डालकर ये युवक रील बना रहे हैं और कार के शीशे से निकलकर युवक खतरनाक स्टंट कर रहे हैं।

इन कार सवार युवकों ने भीड़भाड़ वाली जगह पर जमकर हुड़दंग मचाया। फिलहाल इस मामले में अब पुलिस के एक्शन पर सबकी निगाहें टिकी हुयी हैं कि इन स्टंटबाजो के खिलाफ क्या कड़ी कार्यवाही की जाएगी। आपको बता दे इससे पहले में एटा (Etah) में रिवॉल्वर से फायरिंग करते युवक का वीडियो वायरल हुआ था।

युवक ने रिवॉल्वर से हवाई फायरिंग की थी और रील बनवाता नजर आया था। हवाई फायरिंग करने वाला युवक समर्थ पुंढीर थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के निधौली रोड़ का रहने वाला बताया गया था। युवक समर्थ पुंढीर ने अपनी इंस्टाग्राम आईडी पर फायरिंग वाला वीडियो अपलोड भी किया था।

(रिपोर्ट- हर्ष द्विवेदी, एटा)

Tag: #nextindiatimes #Etah #car #stunt

RELATED ARTICLE

close button