19.3 C
Lucknow
Tuesday, February 4, 2025

‘इमरजेंसी’ देखने के लिए कंगना ने दिया प्रियंका गांधी को निमंत्रण, मिला ये जवाब

Print Friendly, PDF & Email

मुंबई। अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने हाल ही में कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा को अपनी आगामी फिल्म इमरजेंसी (Emergency) देखने के लिए आमंत्रित किया, जिसमें कंगना प्रियंका (Priyanka Gandhi) की दादी और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं। संसद में अपनी साथी सांसद के साथ बातचीत के दौरान कंगना ने उन्हें यह आमंत्रण दिया।

यह भी पढ़ें-कंगना की फिल्म Emergency पर नहीं थम रहा बवाल, SGPC ने भेजा नोटिस

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने इस फिल्म में प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है। यह फिल्म 17 जनवरी को रिलीज हो रही है। कंगना ने कहा, ‘मैं प्रियंका गांधी से संसद में मिली। मैंने उनसे कहा कि उन्हें इमरजेंसी देखनी चाहिए। वह इसे लेकर काफी नम्र थीं।’ कंगना ने कहा कि प्रियंका (Priyanka Gandhi) ने इस पर हामी भरते हुए कहा कि ठीक है, देखते हैं। कंगना ने कहा कि अब देखना होगा कि वे फिल्म (Emergency) देखने जाएंगे या नहीं।

कंगना (Kangana Ranaut) ने कहा, ‘मैंने सोचा कि किसी व्यक्ति के बारे में काफी कुछ होता है। जब बात महिलाओं की आती है, तो वह उनके समीकरण महिलाओं के आस-पास सिमटकर रह जाते हैं। उनके बारे में काफी कुछ विवादित है। लेकिन मैंने गरिमा का ध्यान रखा है। मुझे लगता है कि हर किसी को यह फिल्म (Emergency) देखनी चाहिए।’

कंगना (Kangana Ranaut) ने कहा कि ‘इंदिरा गांधी काफी लोकप्रिय नेता थीं। इमरजेंसी के दौरान जो कुछ भी हुआ या कुछ अन्य चीजों के अलावा, और भी बहुत कुछ है, जिसके लिए लोग उन्हें याद करते हैं। तीन बार प्रधानमंत्री बनना कोई मजाक नहीं है। लोग उन्हें मानते थे।’ इमरजेंसी (Emergency) फिल्म 1975 से 1977 तक चले 21 महीने लंबे उस दौर की कहानी है, जिसमें तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने आंतरिक और बाहरी खतरों का हवाला देते हुए पूरे देश में आपातकाल घोषित कर दिया था।

Tag: #nextindaitimes #Emergency #KanganaRanaut

RELATED ARTICLE

close button