नई दिल्ली। आज दिल्ली के विधानसभा चुनाव (Delhi election) की तारीखों का एलान हो गया है। चुनाव आयोग (Election Commission) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। दिल्ली में 5 फरवरी तो वोटिंग (Voting) होंगी, जबकि 8 फरवरी को रिजल्ट आएगा। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में निर्वाचन आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के साथ में चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू मौजूद थे।
यह भी पढ़ें-AAP ने किया बड़ा ऐलान, दिल्ली में अकेले दम पर चुनाव लड़ेगी पार्टी
बता दें कि चुनाव की तारीखों (Delhi election) का ऐलान होने से पहले आम आदमी पार्टी अपने सभी 70 उम्मीदवारों को मैदान में उतार चुकी है। वहीं, बीजेपी ने अभी अपने केवल 29 प्रत्याशियों की एक लिस्ट जारी की है। उधर कांग्रेस अपने उम्मीदवारों (candidates) की तीन सूची जारी कर चुकी है। अभी कांग्रेस के 22 उम्मीदवार बचे हुए हैं। चुनाव आयोग ने कहा कि दिल्ली में 13 हजार से ज्यादा मतदान केंद्र हैं।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार (Chief Election Commissioner Rajiv Kumar) ने कहा, ‘वोटिंग के मतदान प्रतिशत को बदलना असंभव है। कुछ मतदान दल आधी रात या अगले दिन वोटिंग (Voting) की रिपोर्ट देते हैं। मतगणना से पहले फॉर्म 17C का मिलान किया जाता है। ऐसा कुछ भी नहीं है जो VTR में स्पष्ट न हो। यह पूरी तरह से स्पष्ट करता है।”

बीते सोमवार को चुनाव आयोग (Election Commission) ने दिल्ली में वोटर्स की संख्या का भी खुलासा कर दिया था। चुनाव आयोग की ओर से जारी की गई मतदाताओं की अंतिम सूची के मुताबिक केंद्रशासित प्रदेश दिल्ली में कुल 1 करोड़ 55 लाख 24 हजार 858 रजिस्टर्ड वोटर हैं। वहीं इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 84 लाख 49 हजार 645 और महिला मतदाताओं की संख्या 71 लाख 73 हजार 952 है। दिल्ली (Delhi election) में इस बार युवा वोटरों की संख्या 25.89 लाख है। वहीं पहली बार वोट डालने के लिए पात्र लोगों की संख्या 2.08 लाख है।
Tag: #nextindiatimes #ElectionCommission #Delhielection