39 C
Lucknow
Sunday, May 11, 2025

खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के पिता को पुलिस ने किया नजरबंद

अमृतसर। वारिस पंजाब दे के मुखी व खालिस्तान (Khalistan) समर्थक अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) के पिता तरसेम सिंह (Tarsem Singh) को उनके आवास पर मंगलवार की सुबह नजरबंद कर दिया गया। देखते ही देखते भारी पुलिस फोर्स उनके गांव जल्लूपुर खेड़ा में पहुंच गई और उनके आवास को चारों तरफ से घेर लिया गया।

यह भी पढ़ें-पंजाब में किसान संगठनों का रेल रोको आंदोलन शुरू, ट्रैक पर बैठे किसान

तरसेम सिंह (Tarsem Singh) ने कुछ दिन पहले आवाज बुलंद की थी कि वह नई पार्टी बनाएंगे। मिली जानकारी के मुताबिक अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) के साथ विचार विमर्श करने के बाद तरसेम सिंह को माघी मेले के दौरान नई पार्टी बनाकर उसके पदाधिकारियों की घोषणा करनी थी। कौमी इंसाफ मोर्चा में तरसेम सिंह ने अपने समर्थकों के साथ मेले में पहुंचना था।

गांव के लोगों ने बताया कि सोमवार की देर रात गांव में पुलिस एकत्र होनी शुरू हो गई थी। मंगलवार को देखा तो गांव को चारों तरफ से पुलिस ने घेर रखा था। खासकर अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) के घर के बाहर सौ से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात थे। फिलहाल पुलिस अधिकारी इस पर खुल कर नहीं बोल रहे।

तरसेम सिंह (Tarsem Singh) ने वीडियो जारी कर आरोप लगाया कि भगवंत मान सरकार लोकतंत्र को कमजोर कर रही है। गांव में आतंक का माहौल बनाया जा रहा है। तरसेम सिंह ने कहा कि उन्हें मोहाली में हो रहे समागम में शामिल होना था, इससे पहले ही पुलिस ने गांव को घेर लिया और नजरबंद कर दिया गया। तरसेम सिंह ने लोगों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में मोर्चे पर पहुंचकर उनका समर्थन करें तथा जेल में बंद सिखों के अधिकारों की रक्षा करें।

Tag: #nextindiatimes #TarsemSingh #AmritpalSingh

RELATED ARTICLE

close button