27.8 C
Lucknow
Wednesday, February 5, 2025

रंगमंच के दिग्गज अभिनेता आलोक चटर्जी का निधन, लंबे समय से थे बीमार

Print Friendly, PDF & Email

मुंबई। रंगमंच के दिग्गज अभिनेता (theatre actor) आलोक चटर्जी (Alok Chatterjee) का आज तड़के तीन बजे निधन हो गया। सिग्मा उपाध्याय ने अपनी फेसबुक पोस्ट के जरिए ये जानकारी दी है। जानकारी के अनुसार वह लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे। उनके शरीर में इन्फेक्शन (Infection) फैल गया था। इसके अलावा उनके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था, जिसकी वजह से उनका निधन हो गया।

यह भी पढ़ें-बॉलीवुड से परेशान हुए अनुराग कश्यप, किया मुंबई छोड़ने का ऐलान

उनके (Alok Chatterjee) निधन की पुष्टि भोपाल के रंगकर्मी बालेंद्र बालू ने भी की है। उन्होंने कहा, “कल रात में करीब 11-12 बजे उनका निधन हो गया। वह लंबे समय से बीमार थे। वह कई बीमारियों से जूझ रहे थे। उनका गॉलब्लैडर भी निकल गया था। किडनी पैंक्रियाज में भी समस्याएं थीं। कल उनकी तबीयत बहुत ज्यादा बिगड़ गई थी कि उन्हें बंसल हॉस्पिटल (Hospital) के आईसीयू में भर्ती किया गया था। बीती रात उन्होंने अंतिम सांस ली।”

उनकी अंतिम यात्रा उनके निवास -B-13 फाईन कैम्पस, कोलार रोडसे दोपहर 1:30 से 2 बजे के बीच भदभदा विश्राम घाट की ओर रवाना होगी। हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकार रहे इरफान खान से भी आलोक चटर्जी (Alok Chatterjee) की गहरी दोस्ती थी। दोनों ने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में साल 1984 से लेकर 1987 तक एक साथ पढ़ाई की। दोनों ने तीन साल तक नाटकों में लीड रोल भी निभाए।

आलोक चटर्जी (Alok Chatterjee) का योगदान भारतीय रंगमंच के इतिहास में बेहद महत्वपूर्ण रहा है। उनके अभिनय के प्रति समर्पण और प्रतिभा को रंगमंच की दुनिया ने हमेशा सराहा। अभिनेता ने कई प्रमुख नाटकों में अपने अभिनय का जादू बिखेरा और दर्शकों के दिलों में एक खास स्थान बनाया। उन्हें उनके इस योगदान के लिए संगीत नाटक अकादमी अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था।

Tag: #nextindiatimes #AlokChatterjee #theatreactor

RELATED ARTICLE

close button