डेस्क। देश के कई राज्यों सहित नेपाल, चीन (China) से लेकर तिब्बत तक मंगलवार तड़के भूकंप के तेज झटके महसूस हुए। नेपाल (Nepal) में तेज भूकंप आने के चलते बिहार में भी धरती डोली। बिहार के कई जिलों में इसका असर दिखा। वहीं तिब्बत (Tibet Earthquake) में भूकंप से सबसे ज्यादा नुकसान देखने को मिला है।
यह भी पढ़ें-गुजरात के कच्छ में 3.2 तीव्रता का भूकंप, एक माह में तीसरी बार हिली धरती
वहां (Tibet) कई इमारतें धराशाई हो गई हैं, जिससे 32 लोगों की मौत हो गई और 38 लोग घायल बताए जा रहे हैं। बिहार के पटना (Patna), मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, मोतिहारी, बेगूसराय, मुंगेर, शिवहर और सारण में भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए। नेपाल में भूकंप की तीव्रता 7.1 मापी गई। भूकंप का केंद्र चीन के कंट्रोल वाले तिब्बत में था।
तिब्बत (Tibet) में 6.8 तीव्रता के भूकंप (Earthquake) में 32 लोगों की मौत हई है। 38 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। मौत के आंकड़ों में इजाफा होने की संभावना है। भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई में 28.5 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 87.45 डिग्री पूर्वी देशांतर में था।
यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के अनुसार, भूकंप तिब्बत के शिजांग में रहा। भूकंप (Earthquake) के झटके नेपाल और भारत के बिहार, असम और सिक्किम में भी महसूस हुए। वहीं, बंगाल के मालदा और कुछ और इलाकों में भी धरती हिली। तिब्बत (Tibet) में रुक-रुक कर झटके महूसस किए जा रहे हैं। दरअसल पृथ्वी के नीचे मौजूद प्लेट्स घूमती रहती हैं, जिसके आपस में टकराने पर पृथ्वी की सतह के नीचे कंपन शुरू होता है। जब ये प्लेट्स अपनी जगह से खिसकती हैं तो भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं।
Tag: #nextindiatimes #Earthquake #Tibet