40.5 C
Lucknow
Sunday, April 20, 2025

एटा में करंट लगने से 27 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत, मचा कोहराम

एटा। एटा (Etah) कोतवाली नगर क्षेत्र के अंतर्गत संजय नगर मोहल्ले में 27 वर्षीय युवक की करंट (electric shock) लगने से दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान 27 वर्षीय दिनेश (पुत्र सत्यप्रकाश) के रूप में हुई है। घटना के बाद से परिवार में मातम पसरा हुआ है और परिजनों (family) का रो-रोकर बुरा हाल है।

यह भी पढ़ें-एटा: वक्फ बोर्ड ने शनिदेव मंदिर से छोड़ा दावा, ढाई साल पहले उठा था विवाद

घटना बुधवार सुबह की है; जब दिनेश पानी गर्म करने के लिए इलेक्ट्रिक हीटर (electric heater) का इस्तेमाल कर रहा था। बताया जा रहा है कि हीटर में करंट आने की वजह से वह इसकी चपेट में आ गया। करंट (electric shock) लगने के बाद वह बेहोश होकर गिर पड़ा। परिजन गंभीर हालत में उसे लेकर तत्काल नजदीकी अस्पताल (hospital) के इमरजेंसी वार्ड पहुंचे लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

दिनेश की मौत की खबर से पूरे मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि दिनेश बहुत ही मिलनसार और खुशमिजाज स्वभाव का था। आज वह पानी गर्म कर रहा था तभी करंट (electric shock) लगने से उसकी मौत हुई मौत से हर कोई सदमे में है। घटना की सूचना पर कोतवाली नगर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (post-mortem) के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि हीटर में तकनीकी खराबी के कारण यह हादसा हुआ। इस दर्दनाक घटना ने बिजली उपकरणों के इस्तेमाल में सावधानी बरतने की आवश्यकता को फिर से उजागर किया है। पुलिस ने परिजनों और स्थानीय लोगों से अपील की है कि बिजली उपकरणों का उपयोग करते समय सुरक्षा के मानकों का पालन करें।

(रिपोर्ट- हर्ष द्विवेदी, एटा)

Tag: #nextindiatimes #Etah #electricshock

RELATED ARTICLE

close button