34 C
Lucknow
Friday, July 4, 2025

युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के रिश्ते में आई दरार, इंस्टाग्राम से डिलीट की तस्वीरें

नई दिल्ली। क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) के रिश्ते में खटास आ गई है। तलाक की अफवाहों के बीच, दोनों ने इंस्टाग्राम (Instagram) पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है। युजवेंद्र ने धनश्री के साथ वाली सभी तस्वीरें भी डिलीट कर दी हैं। धनश्री ने युजवेंद्र को अनफॉलो तो किया है लेकिन उनकी तस्वीरें नहीं हटाई हैं।

यह भी पढ़ें-बॉलीवुड से परेशान हुए अनुराग कश्यप, किया मुंबई छोड़ने का ऐलान

सूत्रों ने बताया है कि तलाक की अफवाहें सच हैं। सूत्रों ने कहा, ‘तलाक तय है, बस औपचारिक घोषणा होना बाकी है।’ अलगाव की असली वजह अभी साफ नहीं है, लेकिन दोनों अलग होने का फैसला कर चुके हैं। ये खबरें 2023 में तब शुरू हुईं जब धनश्री (Dhanashree Verma) ने अपने इंस्टाग्राम नाम से ‘चहल’ हटा दिया। इसके एक दिन बाद युजवेंद्र ने एक रहस्यमयी इंस्टाग्राम (Instagram) स्टोरी पोस्ट की, जिसमें लिखा था, ‘नई जिंदगी शुरू हो रही है।’ उस समय युजवेंद्र (Yuzvendra Chahal) ने एक नोट जारी कर इन अफवाहों को खारिज किया था।

उन्होंने अपने फैंस से कहा था कि ऐसी अफवाहों पर यकीन न करें और न ही उन्हें फैलाएँ। युजवेंद्र (Yuzvendra Chahal) और धनश्री की शादी 11 दिसंबर 2020 को हुई थी। झलक दिखला जा 11 में धनश्री (Dhanashree Verma) ने अपनी प्रेम कहानी के बारे में बताया था। उन्होंने कहा, ‘लॉकडाउन में कोई मैच नहीं हो रहे थे और सभी क्रिकेटर घर पर बैठे बोर हो रहे थे। उसी दौरान युजी ने एक दिन डांस सीखने का फैसला किया।

उन्होंने सोशल मीडिया पर मेरे डांस वीडियो देखे थे। मैं (Dhanashree Verma) पहले डांस सिखाती थी। उन्होंने मुझसे डांस सीखने के लिए संपर्क किया। मैं मान गई।’ युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) अभी टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। वह टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने वाली टीम का हिस्सा थे लेकिन एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला।

Tag: #nextindiatimes #YuzvendraChahal #DhanashreeVerma

RELATED ARTICLE

close button