39 C
Lucknow
Sunday, May 11, 2025

‘स्त्री 3’ की रिलीज डेट हुई अनाउंस, इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक

मुंबई। साल 2024 की ब्लॉकबस्टर फिल्मों (blockbuster films) में से एक रही ‘स्त्री 2’ का क्रेज अब तक खत्म भी नहीं हुआ था कि फैंस को बड़ी खुशखबरी मिल गई है। स्त्री 2 के बाद से ही फैंस स्त्री 3 (Stree 3) का इंतजार कर रहे थे जो अब खत्म हो गया है। स्त्री 3 की रिलीज डेट (release date) सामने आ गई है।

यह भी पढ़ें-‘स्त्री-2’ के सामने ‘खेल-खेल में’ और ‘वेदा’ हुई ढ़ेर, जानें अब तक का कलेक्शन

‘स्त्री 3’ (Stree 3) की बंपर कमाई के बाद से ही फिल्म को लेकर एक बज बना हुआ था, लेकिन मेकर्स ने अब हॉरर-कॉमेडी फिल्म स्त्री 3 (Stree 3) की रिलीज डेट अनाउंस कर दी है। फ्रेंचाइजी के तीसरे पार्ट में भी राजकुमार राव (Rajkumar Rao) और श्रद्धा कपूर लीड रोल में नजर आएंगे और इसका निर्देशन अमर कौशिक करेंगे। जानकारी देते हुए सामने आया है कि ‘स्त्री 3’ साल 2027 में रिलीज होगी।

मैडॉक फिल्म्स (Maddock Films) ने जो अनाउंसमेंट की है उसके मुताबिक ‘स्त्री 3’ (Stree 3) साल 2027 में 13 अगस्त को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। शूटिंग के लिए टीम कुछ नई लोकेशन पर भी शूट करेगी, जिससे फिल्म में एक नई और ताजगी देखने को मिलेगी। इस बार फिल्म की स्टोरी लाइन और स्क्रिप्ट पर खास ध्यान दिया जा रहा है ताकि यह दर्शकों के बीच एक गहरा असर छोड़ सके।

साथ ही, मैडॉक सुपरनैचुरल यूनिवर्स (Maddock Films) के आधिकारिक प्रोडक्शन स्टूडियो ने कई और मोस्ट अवेटेड फिल्मों की रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी है। जिनमें ‘शक्ति शालिनी’, ‘भेड़िया 2’ और ‘चामुंडा’ शामिल हैं। ‘भेड़िया 2’ साल 2026 में 14 अगस्त को बॉक्स ऑफिस (box office) पर दस्तक देगी। वहीं, मुंज्या का दूसरा पार्ट यानी महा मुंज्या भी साल 2027 में 24 दिसंबर को आएगा।

Tag: #nextindiatimes #Stree3 #boxoffice

RELATED ARTICLE

close button