37.9 C
Lucknow
Saturday, April 5, 2025

इजरायल का सीरिया पर बड़ा हमला, अलेप्पो के पास सैन्य ठिकानों पर बरसाए बम

दमिश्क। इजरायल (Israel) ने गुरुवार को सीरिया के अलेप्पो (Aleppo) शहर के दक्षिण में सीरियाई सेना के ठिकानों पर बमबारी की है। सीरियाई मीडिया रिपोर्ट ने ये जानकारी दी है। इजरायली सेना का यह सीरिया के अंदर ताजा हमला है। पिछले महीने की शुरुआत में बशर अल-असद की सत्ता को उखाड़ फेंकने के बाद से इजरायली सेना सीरिया (Syria) के अंदर हवाई हमले कर रही है।

यह भी पढ़ें-सीरिया में इजरायल ने मचा दी तबाही, 250 जगहों पर की एयर स्ट्राइक

गुरुवार देर रात किए गए हमलों में इजरायल (Israel) ने अलेप्पो के नजदीक अल-सफीरा शहर के पास एक रक्षा सुविधा और एक वैज्ञानिक अनुसंधान केंद्र को निशाना बनाया है। सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि अलेप्पो के दक्षिण में रक्षा कारखानों पर इजरायली हमले के परिणामस्वरूप कम से कम 7 बड़े विस्फोट सुने गए। हमलों में किसी के हताहत होने की कोई तत्काल जानकारी नहीं है।

एएफपी ने अल-सफीरा क्षेत्र के एक निवासी के हवाले से बताया कि इजरायल (Israel) ने रक्षा कारखानों पर हमला किया। हमले बहुत जोरदार थे। इससे जमीन हिल गई, दरवाजे और खिड़कियां खुल गईं। दिसम्बर की शुरुआत में इस्लामिक विद्रोहियों ने असद की सत्ता को उखाड़ फेंका था। पूर्व राष्ट्रपति बशर अल-असद को भागकर रूस में शरण लेनी पड़ी है। दमिश्क पर विद्रोहियों के कब्जे के बाद से ही इजरायल ने सीरिया (Syria) पर हमले शुरू कर दिए थे।

शुरुआती कुछ दिनों के भीतर ही इजरायली (Israel) सेना ने 500 से ज्यादा हवाई हमले किए थे, जिसमें सीरियाई नौसेना पर भी हमले शामिल थे। हवाई हमलों के अलावा इजरायली सेना ने 1974 में गोलान हाइट्स के पास बने सीरियाई क्षेत्र में बने बफर जोन पर नियंत्रण स्थापित कर लिया था। कुछ रिपोर्टों में इजरायली सेना के दमिश्क से 20 किलोमीटर की दूरी पर देखे जाने की बात कही गई थी।

Tag: #nextindiatimes #Israel #Syria

RELATED ARTICLE

close button