40.5 C
Lucknow
Sunday, April 20, 2025

एटा में घर के अंदर निकला विशालकाय अजगर, मचा हड़कंप

एटा। एटा (Etah) जिले के जसरथपुर थाना क्षेत्र के नगला पंचम में घर के अंदर एक विशाल अजगर (python) निकला है। विशाल अजगर को देखकर परिवार वालों में दहशत का माहौल पैदा हो गया। परिवार के लोगों ने सूचना डायल 112 को दी। जिसके बाद वन विभाग (forest department) की टीम को अजगर सौंप दिया गया है।

यह भी पढ़ें-एटा: वक्फ बोर्ड ने शनिदेव मंदिर से छोड़ा दावा, ढाई साल पहले उठा था विवाद

जानकारी के अनुसार पूजा गौतम निवासी नगला पंचम ने डायल 112 को सूचना दी। सूचना मिलते ही 5586 पी आर बी मौके पर पहुंची और मौके का मुआयना किया ।वहीं यूपी पुलिस (UP Police) के जाबांज सिपाही ने पंकज ने अजगर (python) सांप का सफल रूप से रेस्क्यू (rescue) किया और और वन विभाग (forest department) के अधिकारियों को सूचना देकर उन्हें सौंप दिया। पी आर बी के जवान द्वारा अजगर के पकड़े जाने के बाद परिवार के लोगों ने राहत की सांस ली है।

सिपाही पंकज ने बताया कि उसे पी आर बी पर इवेंट प्राप्त हुआ और वह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचा अजगर (python) को पकड़ कर वन विभाग को सौंप दिया है। जिसकी लंबाई करीब आठ फुट थी और वजन करीब 25 से तीस किलो था। मौके पर पहुंची डायल 112 के आरक्षी ने अजगर (python) को घर के अंदर से सफल रेस्क्यू (rescue) कर वन विभाग (forest department) की टीम को सौंप दिया है।

(रिपोर्ट- हर्ष द्विवेदी, एटा)

Tag: #nextindiatimes #Etah #python #forestdepartment

RELATED ARTICLE

close button