38.9 C
Lucknow
Saturday, April 19, 2025

नए साल के पहले दिन लखनऊ में हत्याकांड, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। लखनऊ के होटल (Hotel) शरणजीत में पांच लोगों की नृशंस हत्या (murder) कर दी गई है। इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम 24 वर्षीय अरशद ने दी है। उसने अपनी मां और चार बहनों की बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस द्वारा तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है।

यह भी पढ़ें-शर्मनाक! लखनऊ में रेलवे स्टेशन पर सो रहे लोगों पर आधी रात में फेंका ठंडा पानी

थाना नाका क्षेत्र के होटल (Hotel) शरणजीत सभी लोग 30 दिंसबर को रुकने के लिए आए थे। वह सभी होटल के रूम नंबर 109 में रुके थे। 31 दिंसबर 2024 की रात में अरशद (उम्र 24 वर्ष) ने अपनी मां और चार बहनों रहमीन, अल्शिया, अक्शा और आलिया की हत्या कर दी। सभी के हाथ की नस कटी हुई है। माना जा रहा है कि सभी की मौत खून बहने की वजह से हुई है।

Lucknow पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी द्वारा हत्या करने का कारण पारिवारिक कलह बताया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियों के साथ स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और सभी आवश्यक कानूनी प्रक्रिया प्रारंभ की गई। फील्ड यूनिट ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्र किए। प्रकरण में विस्तृत जांच जारी है।

डीसीपी लखनऊ (Lucknow) रवीना त्यागी ने बताया- आगरा के रहने वाले 24 वर्षीय अरशद को हिरासत में लिया गया है। पूछताछ में उसने बताया कि पारिवारिक कलह के कारण उसने हत्याकांड को अंजाम दिया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। सभी शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

Tag: #nextindiatimes #Lucknow #murder

RELATED ARTICLE

close button