मुंबई। निर्देशन और अभिनय से तारीफें बटोरने वाले अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने मुंबई (Mumbai) छोड़ने का मन बना लिया है। हिंदी सिनेमा से जुड़े मुद्दे को बेबाकी से दुनिया के सामने रखने वाले अनुराग ने खुलासा किया है कि वह बॉलीवुड (Bollywood) से तंग आ गए हैं। इसलिए वह दुखी होकर मुंबई छोड़ रहे हैं।
यह भी पढ़ें-‘मार्को’ ने कर दिया कमाल, 9 दिन में कर डाली धुआंधार कमाई
पांच, ब्लैक फ्राईडे, देव डी, गुलाल और गैंग्स ऑफ वासेपुर जैसी दमदार फिल्मों का निर्देशन कर चुके अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) की मुंबई (Mumbai) छोड़ने की वजह वो टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसीज हैं, जो नए कलाकारों को बहला रही हैं और उन्हें बेहतरीन अभिनेता बनाने की बजाय स्टार बनाने पर तवज्जो दे रही हैं।
अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने कहा, “अब मेरे लिए बाहर जाकर एक्सपेरिमेंट करना मुश्किल हो गया है क्योंकि इसमें एक कीमत आती है जिससे मेरे निर्माता लाभ और मार्जिन के बारे में सोचते हैं। शुरू से ही फिल्म की रिलीज से पहले ही इस बात पर विचार किया जाता है कि इसे कैसे बेचा जाए। इसके कारण फिल्म निर्माण का आनंद खत्म हो जाता है।” अनुराग कश्यप ने बताया कि बॉलीवुड (Bollywood) में सिर्फ रीमेक बन रहा है। फिल्म मेकर्स कुछ भी नया नहीं कर रहे हैं। इसी मानसिकता से वह थक गए हैं।

अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) बॉलीवुड के बाद साउथ फिल्म इंडस्ट्री (South film industry) में पहचान हासिल करने जा रहे हैं। बकौल निर्देशक, “इसलिए मैं अगले साल मुंबई से बाहर जाना चाहता हूं। मैं दक्षिण जा रहा हूं। मैं वहां जाना चाहता हूं जहां उत्तेजना हो। वरना मैं एक बूढ़े व्यक्ति के रूप में मर जाऊंगा। मैं अपनी ही इंडस्ट्री से बहुत निराश और परेशान हूं। मुझे मानसिकता से नफरत हो रही है।”
Tag: #nextindiatimes #AnuragKashyap #Bollywood