22.5 C
Lucknow
Wednesday, February 5, 2025

BPSC छात्रों पर लाठीचार्ज, प्रशांत किशोर समेत 21 नामजद; 700 अज्ञात पर केस

Print Friendly, PDF & Email

पटना। बिहार (Bihar) के पटना में रविवार को जमकर हंगामा हुआ। जिसके बाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने BPSC छात्रों को भड़काने और कानून व्यवस्था को बाधित करने के आरोप में जनसुराज पार्टी (Jansuraj Party) के सरगना प्रशांत किशोर (Prashant Kishore) और पार्टी अध्यक्ष मनोज भारती समेत कुल 21 नामजद और 600-700 अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।

यह भी पढ़ें-BPSC की परीक्षा देने आए छात्र को पटना DM ने जड़ा थप्पड़, वीडियो वायरल

दरअसल पटना में छात्र संसद के बाद अभ्यर्थियों ने BPSC 70वीं PT रद्द करने की मांग को लेकर मार्च निकाला था। इसका नेतृत्व जनसुराज (Jansuraj Party) के संस्थापक प्रशांत किशोर (Prashant Kishore) कर रहे थे। पुलिस ने जेपी गोलंबर के पास मार्च को आगे बढ़ने से रोक दिया। शाम करीब 7 बजे प्रशांत किशोर के वहां से चले जाने के बाद पुलिस ने उग्र अभ्यर्थियों पर बल प्रयोग किया। पहले पानी की बौछार की गई और फिर लाठीचार्ज कर BPSC छात्रों को तितर-बितर किया गया।

पटना प्रशासन की ओर से देर रात जारी सूचना के अनुसार जनसुराज पार्टी ने गांधी मैदान स्थित गांधी प्रतिमा के समक्ष BPSC छात्र संसद आयोजित करने की अनुमति मांगी थी, जिसे जिला प्रशासन ने अस्वीकृत कर आवेदक को सूचित कर दिया। इसके बावजूद 29 दिसंबर की देर शाम इस पार्टी (Jansuraj) ने गांधी प्रतिमा के समीप अनाधिकृत रूप से लोगों की भीड़ एकत्र कर उन्हें भड़काया और विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न की। वे बिना अनुमति के प्रदर्शनकारियों के साथ जेपी गोलंबर तक जुलूस लेकर पहुंचे और सड़क जाम कर दिया।

बता दें कि गांधी मैदान थाने में 21 नामजद और 600 से 700 अज्ञात लोगों के खिलाफ अनाधिकृत रूप से भीड़ जुटाने, लोगों को भड़काने और विधि-व्यवस्था की समस्या पैदा करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसमें जनसुराज पार्टी के सरगना प्रशांत किशोर (Prashant Kishore), पार्टी अध्यक्ष मनोज भारती, कोचिंग संचालक रहमानशु मिश्रा का भी नाम शामिल है।

Tag: #nextindiatimes #BPSC #PrashantKishore

RELATED ARTICLE

close button