लखनऊ। राजधानी लखनऊ (Lucknow) स्थित चारबाग रेलवे स्टेशन (railway station) के प्लेटफॉर्म नंबर आठ व नौ पर ट्रेन के इंतजार में सो रहे यात्रियों (passengers) को सफाई कर्मियों ने सर्दी में पानी डालकर जगाया। सोशल मीडिया (social media) पर वीडियो वायरल होने के बाद अफसरों ने सफाई कर्मियों को फटकारा। ऐसा दोबारा ऐसी हरकत न करने की हिदायत दी।
यह भी पढ़ें-यूपी में पलटा मौसम, लखनऊ में सुबह-सुबह हुई बारिश ने बढ़ाई ठंड
सोशल मीडिया (social media) एक्स पर राजू यादव ने डीआरएम सचिंद्र मोहन शर्मा को वीडियो शेयर किया है। इसमें सफाईकर्मी प्लेटफॉर्म धुलने के लिए सो रहे यात्रियों पर पानी डालकर जगा रहे हैं। जिन यात्रियों (passengers) पर पानी डाला गया, उनमें बच्चे भी शामिल हैं। सफाई कर्मियों का कहना है कि दिन में भीड़ होती है। इसलिए रात में प्लेटफॉर्म (railway station) की धुलाई व सफाई का काम किया जाता है।
बता दें कि चारबाग रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नबंर 8-9 पर सफाईकर्मियों की संवेदनहीनता से ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्रियों (passengers) को खासी दिकक्तों का सामना करना पड़ा। चारबाग रेलवे स्टेशन (railway station) के प्लेटफॉर्म नबंर 8-9 पर देर रात सफाईकर्मी पानी डालकर सफाई करने पहुंचे। बताया गया कि दिन में भीड़ अधिक होने से रात में धुलने का काम किया जाता है।

अचानक से ठंडा पानी गिरने की वजह से लोग उठ खड़े हुए और छोटे छोटे बच्चे रोने लगे। इस पानी के कारण इनकी रजाई, ब्लैंकेट भी गीली हो गई। इस पूरे मामले में सफाई कर्मियों का कहना है कि दिन में स्टेशन पर भीड़ होती है, इसलिए रात के समय स्टेशन (railway station) की सफाई की जाती है। बताया जा रहा है की इस घटना के बाद अधिकारियों ने सफाई कर्मियों को फटकार लगाई है और दोबारा ऐसा न करने के लिए कहा है।
Tag: #nextindiatimes #railwaystation #Lucknow