38 C
Lucknow
Friday, May 9, 2025

कड़ाके की ठंड के साथ होगा नए साल का स्वागत, मौसम विभाग का अलर्ट

डेस्क। इस बार नए साल में सर्दी (cold) का सितम सताएगा। मौसम विज्ञान विभाग ने नए साल में उत्तर भारत में शीतलहर, बारिश और बर्फबारी (snowfall) की संभावना जताई है। मौसम विभाग (Meteorological Department) ने कहा है कि 30 दिसंबर से दो जनवरी तक हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के कुछ इलाकों में तेज शीतलहर (cold wave) चल सकती है।

यह भी पढ़ें-हिमाचल में क्रिसमस पर बर्फबारी का सितम, 4 की मौत, 223 सड़कें बंद

मौसम विभाग (Meteorological Department) ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में तेज शीतलहर (cold wave) चलने की संभावना है। जम्मू कश्मीर, लद्दाख, मुजफ्फराबाद, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के अलग-अलग इलाकों में भी शीतलहर की स्थिति बन रही है। IMD के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि यूपी में रविवार से मौसम साफ होगा और अगले दो से तीन दिनों में न्यूनतम तापमान में तीन से छह डिग्री तक की गिरावट आएगी। हालांकि पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर मध्यम बारिश होने की संभावना है।

मौसम विभाग (Meteorological Department) ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में रविवार सुबह तक हल्की बारिश और मध्यम बर्फबारी जारी रहने की संभावना है। पूर्वोत्तर-चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी के उत्तरी भागों, लाहुल-स्पीति, किन्नौर और सिरमौर जिलों के उत्तरी भाग में भारी बारिश या बर्फबारी की संभावना है। इसके साथ ही सोमवार से हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी और मैदानी इलाकों में शीतलहर (cold wave), घना कोहरा हो सकता है। शिमला और उसके आसपास बारिश जारी रह सकती है।

मौसम विभाग (Meteorological Department) के मुताबिक, दिल्ली में शनिवार सुबह 8:30 बजे तक 24 घंटे में 41.2 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो 101 वर्षों में दिसंबर में एक दिन में सबसे अधिक है। 3 दिसंबर, 1923 को 75.7 मिमी बारिश हुई थी। 1901 में रिकॉर्ड दर्ज किए जाने के बाद से इस दिसंबर में मासिक वर्षा के मामले में पांचवीं सबसे अधिक बारिश है। मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर के लिए रविवार को ऑरेंज अलर्ट और दो दिन बाद येलो अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही कोहरे (cold wave) की संभावना जताई है।

Tag: #nextindiatimes #coldwave #MeteorologicalDepartment

RELATED ARTICLE

close button