40.5 C
Lucknow
Sunday, April 20, 2025

मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, उपद्रवियों ने की अंधाधुंध फायरिंग और…

इम्फाल। मणिपुर (Manipur) में एक बार फिर उपद्रवियों ने हिंसा फैलाने का प्रयास किया है। पहाड़ी इलाकों से हथियारबंद लोगों ने शुक्रवार को मणिपुर (Manipur) के इम्फाल ईस्ट (Imphal East) जिले के दो गांवों (villages) में बंदूक और बम से हमला किया, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई। ये हमले सनसाबी (Sanasabi) और थमनापोकपी गांवों में हुए हैं।

यह भी पढ़ें-मणिपुर में फिर तनाव, मंत्री-MLA के घरों पर हमले; प्रदर्शनकारियों ने दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम

हालांकि इन हमलों में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों (security) ने जवाबी कार्रवाई की, जिसके परिणामस्वरूप दोनों गांवों में भीषण गोलीबारी हुई। अधिकारी ने बताया, ‘पहाड़ी इलाकों से हथियारबंद लोगों ने सुबह करीब 10.45 बजे सनसाबी गांव (villages) और आस-पास के इलाकों में अंधाधुंध गोलीबारी और बम फेंकना शुरू कर दिया, जिससे सुरक्षाकर्मियों (security) को जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी।’

हथियारबंद लोगों और सुरक्षाकर्मियों के बीच गोलीबारी शुरू होने पर स्थानीय लोग इधर-उधर भागते नजर आए। मणिपुर (Manipur) में हुई इस हिंसा (violence) को लेकर एक अधिकारी ने बताया, ‘हथियारबंद लोगों ने जिले के थमनापोकपी गांव में भी सुबह करीब 11.30 बजे हमला किया, जिससे वहां के निवासियों में दहशत फैल गई।’

सीआरपीएफ (CRPF) कर्मियों सहित सुरक्षा बलों ने गोलीबारी में फंसे कई महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को बचाया। बता दें कि पिछले साल मई से मणिपुर (Manipur) में मीतेई और कुकी दो समूहों के बीच जातीय हिंसा में 250 से अधिक लोग मारे गए हैं और हजारों लोग बेघर हो गए हैं।

Tag: #nextindiatimes #Manipur #violence

RELATED ARTICLE

close button