एटा। एटा (Etah) में अरबों रुपए की अनिक कंपनी फैक्ट्री (Anik factory) को तोड़ कर दबंग एक हाईटेक सिटी (Hi-Tech City) बनाने जा रहे थे; जिसके काम को प्रशासन ने रोक दिया। प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार फैक्ट्री को तोड़कर हाइटेक सिटी बनाने वाले लोग कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा पाए थे। प्रशासन (administration) ने मौके पर पहुंचकर काम बंद कराया और दो लोगों को हिरासत में ले लिया।
यह भी पढ़ें-एटा: घंटों तक नहीं पहुंची एम्बुलेंस, ई रिक्शा से मरीज को लादकर पहुंचे अस्पताल
बेरोजगारों को रोजगार देने वाली एटा (Etah) जिले की एकमात्र फैक्ट्री हिंदुस्तान लीवर को अरबों में बेचकर हाईटेक सिटी (Hi-Tech City) बनाने की तैयारी में अनिक फैक्ट्री (Anik factory) को ध्वस्त करने का मामला सामने आया है, जिसमें आज पुलिस ने बुलडोजर चला रहे दो माफियाओं को गिरफ्तार किया है। शिकायत पर जांच के बाद जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए फैक्ट्री को ध्वस्त करने के प्रयास को रुकवा दिया है और मौके से दो लोगों को हिरासत में लिया है।

जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी प्रेम रंजन को शिकायत मिली थी कि अरबों रुपये की जमीन पर स्थित अनिक घी फैक्ट्री (Anik factory) को ध्वस्त कर अवैध रूप से हाईटेक सिटी बनाने का प्रयास किया जा रहा है। दस्तावेजों की जांच के बाद प्रशासन (administration) ने इसे अवैध पाया और चार दिन पहले काम रोकने के निर्देश जारी किए थे। इसके बावजूद कुछ दबंग भूमाफिया लोग काम जारी रखे हुए थे। उक्त घटना कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के कासगंज रोड स्थित अनिक फैक्ट्री की है।

आपको बता दें लोगों को रोजगार देने के लिए 1961 में हिंदुस्तान यूनीलीवर को फैक्ट्री लगाने के लिए लगभग 147 बीघा जमीन दी गई थी। सन 2000 और 2001 तक हिंदुस्तान यूनीलीवर की फैक्ट्री चलती थी। हिंदुस्तान युनिलीवर ने अनिक कंपनी (Anik factory) को फैक्ट्री बेच दी थी। प्रशासन के दस्तावेजों में 1950 तक फैक्ट्री की भूमि बंजर भूमि में दर्ज थी। प्रॉपर्टी डीलरों की मनमानी के चलते मौके पर पहुंचे एसडीएम सदर विमल कुमार और तहसीलदार नीरज वैष्णेय ने दो लोगों को हिरासत में लेकर थाने भेज दिया।
(रिपोर्ट- हर्ष द्विवेदी, एटा)
Tag: #nextindiatimes #Etah #Anikfactory #administration