34 C
Lucknow
Wednesday, March 12, 2025

18 साल बाद पाकिस्तान में टेस्ट सीरीज खेलेगी वेस्टइंडीज टीम, हुआ ऐलान

स्‍पोर्ट्स डेस्‍क। वेस्‍टइंडीज (West Indies) ने अगले महीने पाकिस्‍तान दौरे के लिए 15 सदस्‍यीय टीम की घोषणा कर दी है। वेस्‍टइंडीज टीम में आमिर जांगू को पहली बार मौका दिया गया है। वेस्‍टइंडीज की टीम पाकिस्‍तान (Pakistan) दौरे पर दो मैचों की टेस्‍ट सीरीज खेलेगी। कैरेबियाई टीम में बाएं हाथ के स्पिनर गुडाकेश मोती की वापसी हुई है, जो पिछले महीने बांग्‍लादेश (Bangladesh) के खिलाफ घरेलू सीरीज में हिस्‍सा नहीं ले सके थे।

यह भी पढ़ें-खेल रत्न पुरस्कार नामांकन से मनु भाकर का नाम गायब, मंत्रालय ने कही ये बात

क्रिकेट वेस्‍टइंडीज (West Indies) के मुताबिक शमार जोसेफ पिंडली में चोट के कारण टीम से बाहर हैं और वो इस महीने बांग्‍लादेश (Bangladesh) के खिलाफ वनडे सीरीज में भी हिस्‍सा नहीं ले पाएंगे। अल्‍जारी जोसेफ अन्‍य प्रतिबद्धताओं के कारण उपलब्‍ध नहीं रह पाएंगे। आमिर जांगू ने 2023-24 में घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करके अपना स्‍थान राष्‍ट्रीय टीम में बनाया। 5 चार दिवसीय मुकाबलों में 63.50 की औसत से उन्‍होंने 500 से ज्‍यादा रन बनाए।

इस दौरान उन्‍होंने दो शतक और एक अर्धशतक जमाया। वह त्रिनिदाद एंड टोबागो के सर्वश्रेष्‍ठ रन स्‍कोरर रहे। इसके अलावा जांगू का वनडे प्रारूप में भी प्रदर्शन शानदार रहा। उन्‍होंने बांग्‍लादेश (Bangladesh) के खिलाफ अपने डेब्‍यू मैच में शतक जमाकर वेस्‍टइंडीज (West Indies) को यादगार जीत दिलाई।

बहरहाल वेस्‍टइंडीज (West Indies) टीम में ज्‍यादा बदलाव नहीं हुए हैं। क्रैग ब्रेथवेट टीम की कमान संभालेंगे जबकि विकेटकीपर बल्‍लेबाज जोशुआ डी सिल्‍वा उप-कप्‍तान होंगे। मिकेल लुईस, एलिक एथांजे, केसी कार्टी और जस्टिन ग्रीव्‍स बल्‍लेबाजी क्रम संभालेंगे। केमार रोच तेज गेंदबाजी आक्रमण की जिम्‍मेदारी संभालेंगे, जिन्‍हें जायडेन सील्‍स और एंडरसन फिलिप का समर्थन मिलेगा।

Tag: #nextindiatimes #WestIndies #Bangladesh

RELATED ARTICLE

close button